यह भी पढ़ें:
CG Device: दुर्घटना रोकेगी ये डिवाइस, परिवहन सुरक्षा को एक नई दिशा का साधन, 20 दिन लगे बनाने में दूसरी घटना में जल जीवन मिशन में कार्य करने वाले मजदूर की टंकी से गिरकर
मौत हो गई। ग्राम पंचायत ठेन्ही में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण में लगे बिहार के मजदूर विकास मंडल पानी टंकी से नीचे गिर गया।
अन्य मजदूरों ने तत्काल उसे नगरी हास्पिटल लेकर आए, जहा डाक्टरों ने विकास मंडल को मृत घोषित कर दिया। 40 से 50 फीट ऊंचे पानी टंकी में काम करने वाले
मजदूरों को ठेकेदार द्वारा सेफ्टी के लिए कुछ भी सामग्री नहीं दी गई।
हेल्मेट,शूज, जैकेट भी नहीं दिया गया था। ऐसे में ठेकेदार की लापरवाही भी स्पष्ट नजर आ रही है। मौके पर काम करने वाले बिहार के अन्य मजदूरों ने बताया की जब हादसा हुआ तो ठेकेदार नहीं था। मजदूर को फौरी तौर पर कोई सहायता नहीं मिली। शव को घर भेजने एम्बुलेंस बस भेज दिया गया और पंद्रह हजार रु सहायता राशि दी गई।
पूर्व विधायक का पीए दुर्घटना में घायल
तीसरी घटना दुगली थाने के पास ही हुई। बिरनासिल्ली निवासी रोशन नेताम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर में गंभीर चोट आने पर धमतरी के निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। रोशन नेताम पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव के पीए हैं।