CG Semester Exam 2025: परीक्षा की तैयारी शुरू
यह परीक्षा भी दो पॉलियों में होगी। प्रथम पॉली की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक तथा द्वितीय पॉली की परीक्षा दोपहर 1 बजे से शाम 4 तक होगी। वीएसी की परीक्षा में ऐसे परीक्षार्थी शामिल होंगे जिन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्वयं से विषय चुना है।
वहीं जीई की परीक्षा में आर्ट्स के या किसी भी विषय के अलावा एक अन्य विषय चुना है। यूनिवर्सिटी से निर्देश जारी होते ही परीक्षा के लिए गर्ल्स और पीजी कालेज समेत अन्य कालेजों में
परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। बताया गया कि परीक्षा के लिए अलग से परीक्षा प्रभारी भी नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए कालेजों में जल्द ही बैठक होगी।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत दो बार आतंरिक मूल्यांकन परीक्षा हो चुकी है। यदि कोई छात्र दोनों ही आतंरिक मूल्यांकन परीक्षा में शामिल नहीं हुआ है, तो अपसेंट माना जाएगा। इस स्थिति में उस छात्र का प्रवेश पत्र जारी नहीं होने से वह परीक्षा से वंचित भी होगा। पीजी कालेज से मिली जानकारी के अनुसर रेग्यूलर और प्राइवेट छात्रों को मिलाकर इस बार प्रथम समेस्टर में करीब 1700 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं गर्ल्स कालेज में लगभग 350 छात्राएं शामिल होंगी।