मंगलवार को एसपी प्रशांत ठाकुर से मिलने के लिए पहुंचे ग्राम मोहेरा निवासी देवनारायण लहरे ने बताया कि उसके पास 6 एकड़ की खेती है। सरकारी घास जमीन पर अवैध कब्जा कर आवास बनाने की बात को लेकर बीते 7 जून 2023 को उसे गांव से बहिष्कृत कर दिया गया। यही नहीं बीते 21 जुलाई को उसके घर में बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया, जबकि गांव में कई ऐसे भी लोग है, जिन्होंने घास जमीन पर कब्जा कर आवास बनाया है।
उन्होंने बताया कि वह तीन बच्चों का पिता है। पुत्र समर लहरे (11) कक्षा छटवीं में पढ़ता है। वहीं तरूण और तन्मय (8) दोनों कक्षा तीसरी में अध्यनरत है। उसकी पत्नी की 2021 में निधन होने के बाद तीनों बच्चों का लानन-पालन की जिम्मेदारी उस पर है। पहले वह अपनी छह एकड़ जमीन को रेगा पर देता था, जिससे होने वाली आय से आसानी से गुजर बसर हो जाता था। लेकिन गांव से बष्हिकृत करने के बाद कोई उसकी खेती को रेगा लेने को भी तैयार नहीं है। ऐसे में उसके समक्ष गुजर बसर की चिंता सता रही है। उन्होंने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।