scriptधमतरी में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पर चाकू से हमला, मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार | District President of BJP Yuva Morcha attacked in Dhamtari | Patrika News
धमतरी

धमतरी में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पर चाकू से हमला, मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News: कुरूद के छत्तीसगढ़ ढाबा में खाना खाने के दौरान मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद उनमें मारपीट हो गई और एक युवक ने अपने पास रखे चाकू से युवा भाजपा नेता पर हमला कर दिया।

धमतरीJul 01, 2023 / 05:18 pm

Khyati Parihar

Attack on BJP leader

पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

Attack on BJP leader: धमतरी। कुरूद के छत्तीसगढ़ ढाबा में खाना खाने के दौरान मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद उनमें मारपीट हो गई और एक युवक ने अपने पास रखे चाकू से युवा भाजपा नेता पर हमला कर दिया। इलाज के लिए उसे रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम नवागांव (परखंदा) निवासी विक्रम चन्द्राकर अपने दोस्त भाजयुमों नेता अनुराग चन्द्राकर, यशवंत साहू, मुकेश नागवानी, सतीश चन्द्राकर के साथ खाना खाने के लिए कुरूद के छत्तीसगढ़ ढाबा आया था। इस बीच रात साढ़े 11 बजे वे सभी खाना खा रहे थे, तभी रात 12 से 1 बजे के बीच तीन युवक ढाबा में पहुंचे और हो-हल्ला मचाते हुए गाली-गलौच करने लगे। कुर्सियों (Attack on BJP leader) को पटकने लगे, तभी सतीश चन्द्राकर ने उन तीनों लड़कों को शांत रहने अन्यथा वहां से जाने के लिए कहा। इस पर एक युवक ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि किससे उलझ रहे हो, तुम लोग मेरे को जानते नहीं हो। पहले भी मर्डर केस में जेल जा चुका है। यही तुम लोगों का मर्डर कर दूंगा। इसके बाद चाकू लहराते हुए सतीश से धक्का मुक्की कर मारपीट शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें

फाटक के बीचों-बीच ट्रक में लगी भीषण आग, लोगों में मचा हड़कंप, घंटों लगा रहा जाम

धारदार चाकू से किया वार

Attack on BJP leader: इस पर भाजयुमों नेता अनुराग चन्द्राकर और यशवंत साहू बीच-बचाव करने लगे, तभी एक युवक ने धारदार चाकू से अनुराग चन्द्राकर के चेहरे, गाल और यशवंत साहू पर तीन-चार बार हमला कर दिया। इससे दोनों घायल हो गए। इसमें अनुराग को गंभीर रूप से चोटें आई है, जिसे इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टीआई दीपा केंवट ने (Dhamtari news) बताया कि प्रार्थी विक्रम चन्द्राकर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी मनीष कुमार साहू उर्फ मनी रोकड़ा, ऋषभ सोनी, कृष्णा नायक के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

Hindi News / Dhamtari / धमतरी में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पर चाकू से हमला, मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो