सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे धमतरी ब्लॉक के अंतिम छोर स्थित ग्राम पंचायत बारना की सरपंच ललिता ध्रुव, रूपचंद साहू ने बताया कि गांव के एक प्राथमिक शाला में दर्ज संख्या 70 तथा दूसरे प्राथमिक शाला में 45 छात्र छात्राएं अध्यनरत है, लेकिन दोनों ही स्कूलों में महज 1- 1 शिक्षक पदस्थ है । यहां शिक्षकों की कमी बनी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि भला एकमात्र शिक्षक कक्षा (cg news) पहली से लेकर पांचवी तक के छात्र छात्राओं को कैसे अध्ययन कर पाएंगे । इसी तरह हायर सेकेंडरी स्कूल में भी शिक्षकों की कमी बनी हुई है ।
स्कूल में तालाबंदी का करेंगे धरना प्रदर्शन Dhamtari News: शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोहित कुमार, मिश्रीलाल पटेल ,मोतीलाल साहू, ओम प्रकाश प्रजापति, दिलीप निषाद ने बताया कि 7 साल पहले गांव के हाईस्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल के रूप में उन्नायित किया गया । स्कूल का जब उन्नयन हुआ तब यह पढ़ाई के स्तर में सुधार आने के साथ ही संसाधनों की कमी दूर होने की बात कही गई थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। स्कूल में महत्वपूर्ण भूगोल, रसायन, हिंदी तथा वाणिज्य विषय की पढ़ाई ही नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि 15 दिनों के भीतर प्राथमिक और हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों की कमी को दूर नहीं किया गया, तो 18 जुलाई को हुए स्कूल में तालाबंदी का धरना प्रदर्शन करेंगे।