धमतरी. जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था को देखकर प्रदेश के संयुक्त संचालक स्वास्थ्य की गहरी नाराजगी के बाद जिला प्रशासन भी सकते में आ गया।
कलक्टर अस्पताल पहुंचे और यहां की स्थिति का जायजा लिया। रेडक्रास मेडिकल में ब्रांडेड दवाओं की बिक्री होने पर वे बिफर पड़े। बाद में ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल में दबिश देकर कुछ दवाईयों को जप्त किया है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को
पत्रिका ने प्रभारी के भरोसे जिला अस्पताल, शीर्षक से अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके एक दिन पहले ही प्रदेश के संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डा. टीके अग्रवाल की टीम ने भी
जिला अस्पताल का निरीक्षण में मची भर्राशाही पर गहरी नाराजगी जताई थी। बढ़ती शिकायतों के बाद शनिवार को कलक्टर भीम सिंह पूर्वान्ह अस्पताल पहुंच गए और यहां की अव्यवस्थाओं से रूबरू हुए। मेल-फीमेल, न्यू वार्ड को देखने के बाद एसएनसी, एनआरसी, एक्स-रे, पैथालाजी के बाद आपरेशन थियेटर को भी देखा।
यही नहीं जेनेरिक दवाईयों की पड़ताल के लिए उन्होंने दवा कांउटर में जाकर मरीजों की दवा पर्ची की भी जांच की। लाइन में खड़े मरीजों की पर्ची को देखने के बाद रेडक्रास मेडिकल पहुंचे। जेनेरिक दवाईयों की इस मेडिकल में ब्रांडेड दवाईयां देखकर वे बिफर पड़े। इसके लिए उन्होंने मेडिकल संचालक और डाक्टरों की जमकर खबर भी ली। अस्पताल परिसर के भ्रमण के दौरान उन्होंने अनेक खामियां देखी। प्रभारी सीएस, आरएमओ को तत्काल अस्पताल की व्यवस्था सुधार लेने के निर्देश दिए हैं।
हुई कार्रवाई कलक्टर की गहराजगी के बाद शाम को ड्रग इस्पेक्टर बेनीराम साहू ने जिला अस्पताल स्थित रेडक्रास मेडिकल में दबिश देकर कार्रवाई की। मेडिकल में कुछ दवाईयों को जांच के लिए जब्त भी किया है।
Hindi News / Dhamtari / जिला अस्पताल में कलक्टर की दबिश, दवाइयां जब्त, डाक्टरों की ली क्लास