scriptबनिया तालाब की सफाई के लिए महिलाओं ने खोला मोर्चा, महापौर से की शिकायत | dhamatri news : the protest to clean pond in cg | Patrika News
धमतरी

बनिया तालाब की सफाई के लिए महिलाओं ने खोला मोर्चा, महापौर से की शिकायत

Dhamtari News : बारिश के दिनों में बनिया तालाब की सफाई नहीं होने से पानी से काफी गंदगी और बदबू से परेशान है। इससे आसपास रहने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महापौर से गुहार लगाकर वार्डवासियों ने

धमतरीJul 26, 2023 / 08:40 am

Aakash Dwivedi

बनिया तालाब की सफाई के लिए महिलाओं ने खोला मोर्चा,  महापौर से की शिकायत

बनिया तालाब की सफाई के लिए महिलाओं ने खोला मोर्चा, महापौर से की शिकायत

धमतरी. बारिश के दिनों में बनिया तालाब की सफाई नहीं होने से पानी से काफी गंदगी और बदबू से परेशान है। इससे आसपास रहने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महापौर से गुहार लगाकर वार्डवासियों ने
तालाब सफाई की मांग की।


सोमवार को फरियाद लेकर महापौर विजय देवांगन के पास पहुंची महंत घासीदास वार्ड निवासी बिसंतीन बाई, लक्ष्मी धीवर ने बताया कि कभी बनिया तालाब धमतरी शहर का सबसे स्वच्छ और सुंदर निस्तारी तालाब कहलाता था, लेकिन निगम प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। यही वजह है कि आज तालाब में पंचमुखी हनुमान मंदिर से लेकर ढीमर पारा, होलिका चौक तथा गौरा चौरा क्षेत्र में तालाब में सर्वत्र गंदगी का आलम है।
बिमला धीवर, चंपा बाई पटेल ने बताया कि बारिश के पहले ही वार्डवासियों ने नगर निगम में तालाब की सफाई की मांग की थी, ताकि बारिश के दिनों में उठने वाली बदबू से राहत मिल सके। वार्ड पार्षद संजय डागौर से भी इसके लिए गुहार लगाया गया, लेकिन नतीजा सिफर रहा।
आश्वासन के सिवाए कोई काम नहीं हो रहा। महिला पूजा धीवर, कौशिल्या बाई, चमेली बाई ने बताया कि गोल बाजार क्षेत्र के दुकानदार रोजाना सुबह-शाम तालाब में आकर पूजन सामग्रियों को पॉलीथिन के सामने ही तालाब में फेंंक जाते हैं। मना करने के बाद भी नहीं मानते। आज यही पूजन सामग्रियों का कचरा तालाब के किनारे गंदगी का कारण बन गया है। उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद महापौर ने तालाब सफाई का आश्वासन दिया।

ओपन पाइप लाइन भी नहीं बिछा


वार्डवासी गोलू पटेल, बबलू खान, सुनील लहरे ने बताया कि ढीमर पारा क्षेत्र में सालभर पानी की समस्या रहती हैं। वार्डवासी यहां एक सब्जी बाड़ी में जाकर पानी लाते हैं। सालभर पहले यहां बोर खनन तो कर दिया गया, लेकिन अब तक काली मंदिर लाइन, राशन दुकान लाइन तथा जयस्तंभ लाइन में पेयजल सप्लाई के लिए ओपन पाइप लाइन नहीं बिछाया गया। इससे महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Hindi News / Dhamtari / बनिया तालाब की सफाई के लिए महिलाओं ने खोला मोर्चा, महापौर से की शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो