सोमवार को फरियाद लेकर महापौर विजय देवांगन के पास पहुंची महंत घासीदास वार्ड निवासी बिसंतीन बाई, लक्ष्मी धीवर ने बताया कि कभी बनिया तालाब धमतरी शहर का सबसे स्वच्छ और सुंदर निस्तारी तालाब कहलाता था, लेकिन निगम प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। यही वजह है कि आज तालाब में पंचमुखी हनुमान मंदिर से लेकर ढीमर पारा, होलिका चौक तथा गौरा चौरा क्षेत्र में तालाब में सर्वत्र गंदगी का आलम है।
ओपन पाइप लाइन भी नहीं बिछा
वार्डवासी गोलू पटेल, बबलू खान, सुनील लहरे ने बताया कि ढीमर पारा क्षेत्र में सालभर पानी की समस्या रहती हैं। वार्डवासी यहां एक सब्जी बाड़ी में जाकर पानी लाते हैं। सालभर पहले यहां बोर खनन तो कर दिया गया, लेकिन अब तक काली मंदिर लाइन, राशन दुकान लाइन तथा जयस्तंभ लाइन में पेयजल सप्लाई के लिए ओपन पाइप लाइन नहीं बिछाया गया। इससे महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।