scriptCG Naxal Attack: 200 राउंड में हुई फायरिंग, रावस एरिया कमेटी का आतंकी ढेर, जवानों ने जब्त किए जिंदा कारतूस | CG Naxal Attack: firing in 200 round | Patrika News
धमतरी

CG Naxal Attack: 200 राउंड में हुई फायरिंग, रावस एरिया कमेटी का आतंकी ढेर, जवानों ने जब्त किए जिंदा कारतूस

CG Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के धमतरी में सबसे बड़ा नक्सली-पुलिस मुठभेड़ हुआ। भयंकर बारिश के बीच नक्सलियों और जवानों के बीच 200 राउंड में फायरिंग हुई। वहीं मुठभेड़ के बाद जवानों ने कई किस्फोटक हथियार जब्त किए।

धमतरीJun 25, 2024 / 01:08 pm

Kanakdurga jha

CG Naxal Attack
CG Naxal Attack: ग्राम मुंहकोट-आमझर के जंगल में रविवार को डीआरजी धमतरी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ। फायरिंग में एक नक्सली की मौत हुई। वही कइयों के घायल होने की बात कही जा रही है। मुठभेड़ का एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने सोमवार को खुलासा किया। उन्होंने कहा कि दोपहर 3.30 बजे मुंहकोट आमझर के जंगल में पूर्व से एबुश लगाकर बैठे नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुन्ध फायरिंग शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें

Sukma Naxal: 2 महिला समेत 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर, हर धमाके में थे शामिल

CG Naxal Attack: भयंकर बारिश के बीच हुई फायरिंग

नक्सलियों को फायरिंग बंद करने तथा आत्मसमर्पण करने की चेतावनी देने पर भी नक्सली लगातार फायरिंग करते रहे। पुलिस पार्टी के पास अन्य कोई विकल्प न होने पर आत्मसुरक्षार्थ फायरिंग की गई। 45 मिनट तक रूक-रूककर दोनों तरफ से फायरिंग होती रही। बारिश के बीच पुलिस ने 200 राउंड से अधिक जवाबी फायरिंग की।
CG Naxal Attack
फोर्स से घिरते देख नक्सली भागने मजबूर हुए। सर्चिंग में टीम को एक नक्सली का शव बरामद हुआ, जिसकी पुष्टी अरुण मंडावी के रूप में हुई। मृत नक्सली के पास से एसएलआर रायफ ल मैग्जीन सहित 7 नग जिन्दा कारतूस एवं उसके पिट्ठू में एसएलआर की एक मैग्जीन, जिसमें 08 नग जिन्दा कारतूस, नक्सली साहित्य, (CG Naxal Attack) कॉरडेक्स वायर, टूल बॉक्स, हथियार संबंधी एक मल्टीमीटर, मोबाईल चार्जर, दवाईयां आदि बरामद हुई है। एसपी ने कहा कि बरामद नक्सली साहित्य एवं सामग्री से और भी कई बडे़ खुलासे हो सकते हैं।

रावस एरिया कमेटी का है सदस्य

मृत नक्सली की पहचान अरूण मंडावी के रूप में हुई। अरुण सीतानदी एरिया कमेटी का सदस्य एवं कमांडर था। साथ ही रावस समन्वय कमेटी का सदस्य था। मृत नक्सली पर शासन द्वारा 5 लाख रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। मृतक की पत्नी आरती भी रावस समन्वय कमेटी की सदस्य है। पुलिस ने बताया कि अरूण मंडावी का काम बड़े नक्सलियों को सरहद पार कराना था।
पुलिस ने बताया कि दिसंबर-2023 में ही अरुण मंडावी रावस समन्वय कमेटी का कमाण्डर बनाया गया था। वर्ष 2021 के माह फ रवरी में माड़ क्षेत्र से दादरगढ़, निसानार, तिरयारपानी जिला कांकेर होते हुए 30 माओवादियों का दल सीतानदी क्षेत्र में आए थे, जिस दल में वर्तमान रावस समन्वय कमेटी कमांडर, सीएम अरूण मण्डावी पत्नि आरती भी शामिल थे।
CG Naxal Attack
CG Naxal Attack

CG Naxal Attack: धमतरी में नक्सली यहां सक्रीय

सभी सीतानदी क्षेत्र के एकावरी जंगल में वर्तमान धमतरी-गरियाबंद-नुआपोड़ा डिवीजन चीफ, एसजेडसी सत्यम गावड़े द्वारा कार्य क्षेत्र का विभाजन किया गया, जिसमें एसीएम अरूण मंडावी पत्नि आरती दोनों को सोनाबेड़ा क्षेत्र के एसडीके एरिया कमेटी क्षेत्र में चले गए। वर्ष 2022 में उड़ीसा सोनाबेड़ा क्षेत्र से जिला धमतरी छग में अरूण मंडावी पत्नी आरती सीतानदी क्षेत्र में आकर सीतानदी रावस समन्वय कमेटी के सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे।

जवानों की बड़ी सफलता

समूचे बस्तर में फोर्स के जवानों का मनोबल भी इस वक्त काफी ऊंचा है। कांकेर जिले के माड़ इलाके में बीते महीने 16 तारीख को हुई मुठभेड़ में जवानों ने 29 नक्सलियों को जब मार गिराया तो इसे फोर्स की सबसे बड़ी सफलता बताया गया। नारायणपुर जिले में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में भी जवानों ने बेहद सुनियोजित तरीके से 10 नक्सलियों को मारा।
CG Naxal Attack
CG Naxal Attack

CG Naxal Attack: घने जंगलों में जवान चला रहे सर्चिंग ऑपरेशन

नक्सलियों का खात्मा करने जवानों ने कार्रवाई तेज कर दी है। एक तरफ जो नक्सली आत्मसमर्पण करना चाहते है उनके लिए पुलिस अधिकारी बस्तर के इलाकों में जा-जाकर अभियान चला रहे है। पुलिस द्वारा अभियान चलाने से नक्सली प्रेरित होकर आत्मसमर्पण कर रहे है। वहीं कुछ आतंकी जंगलों में छिपकर उत्पात मचा रहे है। इन आतंकियों के लिए जवान घने जंगलों में सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे है। बता दें कि 100 दिनों में जवानों ने मुठभेड़ में 105 आतंकियों को मार गिराया है।

Hindi News/ Dhamtari / CG Naxal Attack: 200 राउंड में हुई फायरिंग, रावस एरिया कमेटी का आतंकी ढेर, जवानों ने जब्त किए जिंदा कारतूस

ट्रेंडिंग वीडियो