scriptGeneral Upendra Dwivedi: 30वें थल सेना प्रमुख आज सम्भालेंगे कार्यभार, नए सेनाध्यक्ष के साथ सैन्य नेतृत्व में दिखेगा ‘जनरेशन चेंज’ | 30th Army Chief will take charge today, generation change will be seen in military leadership with new Army Chief | Patrika News
राष्ट्रीय

General Upendra Dwivedi: 30वें थल सेना प्रमुख आज सम्भालेंगे कार्यभार, नए सेनाध्यक्ष के साथ सैन्य नेतृत्व में दिखेगा ‘जनरेशन चेंज’

General Upendra Dwivedi: भारतीय थल सेना के प्रमुख मनोनीत किए गए उप सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी रविवार दोपहर देश के 30वें सेनाध्यक्ष के रूप में कमान सम्भालेंगे। पढ़िए सुरेश व्यास की विशेष रिपोर्ट…

नई दिल्लीJun 30, 2024 / 10:04 am

Shaitan Prajapat

General Upendra Dwivedi: भारतीय थल सेना के प्रमुख मनोनीत किए गए उप सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी रविवार दोपहर देश के 30वें सेनाध्यक्ष के रूप में कमान सम्भालेंगे। वे मौजूदा सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे का स्थान लेंगे। जनरल पांडे 30 दिन के सेवा विस्तार के बाद रविवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जनरल द्विवेदी के सेनाध्यक्ष बनते ही थल सेना में अहम ‘जनरेशन चेंज’ (पीढ़ीगत बदलाव) नजर आएगा। यह सम्भवतः पहला अवसर है जब साल 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद जन्मा कोई व्यक्ति सेनाध्यक्ष का पद सम्भाल रहा है। अब तक बने सभी सेनाध्यक्ष भारत-चीन युद्ध के या तो साक्षी रहे हैं या उनका जन्म इस युद्ध से पहले हुआ है। निवर्तमान सेनाध्यक्ष जनरल पांडे का जन्म भी 6 मई 1962 का है, जबकि भारत-चीन युद्ध 20 अक्टूबर से 20 नवम्बर 1962 के बीच लड़ा गया था।

जानिए कौन हैं जनरल उपेंद्र द्विवेदी

नए सेनाध्यक्ष जनरल द्विवेदी का जन्म 1 जुलाई 1964 को हुआ था। ऐसे में वे भारतीय सेना के नेतृत्व में ‘जनरेशन चेंज’ की पहली पीढ़ी होंगे। जनरल द्विवेदी को केंद्र सरकार ने गत 11 जून को थल सेनाध्यक्ष मनोनीत किया था। वे गत 19 फरवरी से उप सेनाध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे। आम चुनाव के बीच जनरल पांडे को 30 दिन का सेवा विस्तार दिए जाने के बाद हालांकि कई अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन सेवानिवृत्ति से 19 दिन पहले जनरल द्विवेदी को सेनाध्यक्ष मनोनीत कर सरकार ने इन पर विराम लगा दिया।

Hindi News / National News / General Upendra Dwivedi: 30वें थल सेना प्रमुख आज सम्भालेंगे कार्यभार, नए सेनाध्यक्ष के साथ सैन्य नेतृत्व में दिखेगा ‘जनरेशन चेंज’

ट्रेंडिंग वीडियो