रिश्तों का कत्ल! भतीजे ने की चाचा की हत्या, लोहे के पट्टे से किया ताबड़तोड़ वार फिर… थाने पहुंचकर बताई वजह
Murder Case: धमतरी जिले में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। हत्या, रेप, चोरी और चाकूबाजी की घटना आम हो गई है। ताजा मामला भखारा थाना क्षेत्र का है। यहां भठेली गांव में मामूली विवाद में एक भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर दी।
CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में भतीजे ने अपने चाचा की जमीन विवाद पर लोहे की पट्टे से वार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने खुद को थाने में सरेंडर कर दिया। मामला भखारा थाना इलाके के ग्राम भठेली का है। घटना की जानकारी के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
भखारा थाना प्रभारी लेखराज ठाकुर ने बताया कि ग्राम भठेली निवासी बिहारीलाल ढीढी (41) और उसके भतीजे भतीजे सीत कुमार ढीढी के बीच पिछले करीब 20 सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दोनों के बीच जमकर बहस हुई। इस दौरान तमतमाए शीतकुमार ने तैश में आकर लोहे के पट्टे से अपने चाचा बिहारी लाल पर प्राण घातक हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही बिहारीलाल की मौत हो गई।
इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर भखारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर पुलिस ने आरोपी शीतकुमार ढीढी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जिससे तैश में आकर आरोपी सीत कुमार ने अपने चाचा के सिर पर बैलगाड़ी में लगे लोहे के पट्टे से हमला कर दिया। जिससे बिहारी लाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।
आरोपी ने थाने में किया सरेंडर
जैसे ही आसपास के लोगों को पता चला लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही धमतरी से एफएसएल की टीम भी पहुंची। इस बीच आरोपी शिवकुमार ने बुधवार सुबह 7:45 बजे थाने में सरेंडर कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बहरहाल इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
Hindi News / Dhamtari / रिश्तों का कत्ल! भतीजे ने की चाचा की हत्या, लोहे के पट्टे से किया ताबड़तोड़ वार फिर… थाने पहुंचकर बताई वजह