script7वीं के छात्र ने फिल्मी स्टाइल में स्कूल में एक को मारा चाकू, देखकर टीचर थर-थर कांपी, पुलिस भी शांत | 7th class student stabbed someone in school in film style | Patrika News
धमतरी

7वीं के छात्र ने फिल्मी स्टाइल में स्कूल में एक को मारा चाकू, देखकर टीचर थर-थर कांपी, पुलिस भी शांत

Dhamtari crime news : घटना में छात्र के हाथ में गहरा जख्म हुआ है। घटना से भयभीत पालक थाने में शिकायत करने गई, लेकिन समझा-बुझाकर लौटा दिया गया।

धमतरीDec 16, 2023 / 02:54 pm

चंदू निर्मलकर

kinfe_attack.jpg
Dhamtari crime news : मगरलोड के गैलैक्सी सीनियर सेकंडरी स्कूल में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। परीक्षा में नकल के मामले को लेकर सातवीं के एक छात्र के हाथ में दूसरे छात्र ने चाकू से हमला कर दिया। घटना में छात्र के हाथ में गहरा जख्म हुआ है। घटना से भयभीत पालक थाने में शिकायत करने गई, लेकिन समझा-बुझाकर लौटा दिया गया।
यह भी पढ़ें

60 रुपए में खरीदिए 1 किलो दाल, मोदी सरकार ने शुरू की सस्ती भारत दाल योजना

मिली जानकारी के अनुसार गैलैक्सी सीनियर सेकंडरी स्कूल मगरलोड में चाकूबाजी की यह घटना 13 दिसंबर की है। कक्षा सातवीं में पढ़ने वाले घायल छात्र की मां गीता बाई कुर्रे घटना के बाद अपने पुत्र की सुरक्षा को लेकर भयभीत है। वह लिखित शिकायत लेकर मगरलोड थाना पहुंची थी, लेकिन यहां उनकी शिकायत दर्ज करने के बजाए समझा-बुझाकर बैरंग लौटा दिया गया। इस पर छात्र ने शिक्षक को बताने की बात कही, जिस पर वह छात्र उसे डराते हुए चाबी के रिंग वाली धारदार चाकू से उसके हाथ पर वार कर दिया।
यह भी पढ़ें

रील बनाने के चक्कर में बस्तर की आस्था से छेड़छाड़, युवती ने रथ में चढ़कर की ऐसी हरकत…



उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी ग्राम दोनर में चाकूबाजी की घटना हुई थी, जिसमें नशे का आदी एक छात्र ने ग्राम रावां निवासी त्रिलोक साहू (27) पिता जीवराज को चाकू मारकर हत्या कर दी। गत दिनों ग्राम कोलियारी में भी गोवर्धन पूजा के दिन तीन युवकों ने मिलकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या की थी। नशापान के चलते जिले में नाबालिगों द्वारा चाकूबाजी की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। स्कूल में ही अब चाकूबाजी की घटनाएं होने लगी है।
बीईओ से भी शिकायत

महिला गीता बाई ने बीईओ और प्राचार्य से भी इसकी लिखित शिकायत की है। स्कूल के प्राचार्य ने कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रतिलिपि भी दी। घटना के बाद से शिक्षा जगत में हड़कंप मच गया है।

चाकूबाजी मामले की जांच की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी जानकारी प्रेषित की जाएगी। मनीष ध्रुव, बीईओ मगरलोड

स्कूल में चाकूबाजी की घटना की अभी तक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। शिकायत आने पर मामले की जांच की जाएगी। चन्द्रकांत साहू, प्रभारी टीआई
मगरलोड के गैलेक्सी स्कूल में चाकूबाजी की घटना की सूचना बीईओ से मिली है। बीईओ से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। बृजेश वाजपेयी, डीईओ

Hindi News / Dhamtari / 7वीं के छात्र ने फिल्मी स्टाइल में स्कूल में एक को मारा चाकू, देखकर टीचर थर-थर कांपी, पुलिस भी शांत

ट्रेंडिंग वीडियो