scriptएमपी में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, बोले- ऐसी बर्बरता नहीं की जाएगी बर्दाश्त | mp news Rahul Gandhi big statement on murder of Dalit youth in MP | Patrika News
देवास

एमपी में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, बोले- ऐसी बर्बरता नहीं की जाएगी बर्दाश्त

MP News: देवास के सतवास थाने के अंदर दलित युवक की हत्या में अब राहुल गांधी की एंट्री भी हो गई है। उन्होंने कहा है कि ऐसी बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

देवासDec 30, 2024 / 02:41 pm

Himanshu Singh

dewas news
MP News: मध्यप्रदेश के देवास जिले के एक थाने में दलित व्यक्ति की मौत से हड़कंप मच गया है। जिसपर पर राहुल गांधी ने भी चुटकी लेते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा है। युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सतवास थाने के अंदर मुकेस लोंगरे की हत्या की गई है। रविवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी 12 घंटे तक थाने में धरने पर बैठे रहे और पूरे थाने को निलंबित करने की मांग की।

क्या बोले राहुल गांधी


नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि एक तरफ़ मध्यप्रदेश के देवास में दलित युवक की पुलिस कस्टडी में हत्या की गई। दूसरी तरफ़ ओडिशा के बालासोर में आदिवासी महिलाओं को पेड़ से बांधकर पीटा गया है। ये दोनो घटनाएं दुखद, शर्मनाक और अत्यंत निंदनीय हैं। BJP की मनुवादी सोच के कारण उनके शासन वाले राज्यों में एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। सरकार की शह के बिना ये संभव नहीं है।


ऐसी बर्बरता नहीं करेंगे बर्दाश्त


आगे राहुल गांधी ने लिखा है कि देश के बहुजनों के साथ ऐसी बर्बरता किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम उनके साथ हैं, उनके संवैधानिक अधिकारों के लिए और उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी ताक़त के साथ लड़ेंगे।
mp news
दरअसल, धरने में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पूरे थाने को निलंबित करने की मांग कर रहे थे, लेकिन सिर्फ टीआई आशीष राजपूत को ही निलंबित किया गया है।

Hindi News / Dewas / एमपी में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, बोले- ऐसी बर्बरता नहीं की जाएगी बर्दाश्त

ट्रेंडिंग वीडियो