इस प्रदर्शन में अब एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी सतवास पहुंच चुके है। उन्होंने धरने पर बैठे मृतक मुकेश लोंगरे के परिजन से बात की। वह अब इस प्रदर्शन के माध्यम से पूरे थाना की बर्खास्तगी की मांग कर रहे है। उनका कहना है कि जब तक पूरे थाने को बर्खास्त कर एक्शन नहीं लिया जाता है वह यहां से नहीं हटेंगे। वहीं, मुकेश के परिजन ने मांग की है कि उन्हें 25 लाख का मुआवजा, मृतक के दो बच्चों के नाम पर 11 एकड़ जमीन और घर के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तक पंहुचा मामला
इस प्रदर्शन में एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी पहुंचे है। थाने के बाहर धरना देने के दौरान पटवारी ने कहा कि वे तब तक नहीं हटेंगे जब तक पूरा थाना बर्खास्त नहीं हो जाता है। उन्होंने कहा कि जब तक ऐसा नहीं होगा मै नहीं हटूंगा चाहे पुलिस मुझे जेल में डाल दे, मै बिबा कुछ खाए आमरण अनशन करूंगा। इस पर सज्जन सिंह वर्मा ने भी कहा कि यह मामला अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी तक पहुंच गया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि मृतक के परिवार की सहायता करने के लिए एमपी कांग्रेस के तरफ से उन्हें 5 लाख रूपए की राशि दी जाए। एमपी में शिक्षा मंत्री के खिलाफ अभिभावकों ने खोला मोर्चा, बोले- दें इस्तीफा परिजन ने लगाया रिश्वत लेने का आरोप
परिजन ने बताया कि मालागांव निवासी मुकेश लोंगरे के खिलाफ एक महिला ने केस दर्ज कराने के लिए शिकायती आवेदन दिया था। पुलिस शनिवार दोपहर में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। परिजन का आरोप है मुकेश के खिलाफ लगी धाराओं को कम करने के लिए एएसआई सिद्धनाथ सिंह ने 6000 रूपए रिश्वत की मांग गई थी। पैसों का इंतजाम कर युवक का भाई जैसे ही थाने पहुंचा, तब तक मुकेश की मौत हो गई थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने बिना परिवार के किसी भी सदस्य की अनुमति से मुकेश के शव का पीएम कर दिया था। परिजनों की मांग है कि उन्हें थाने के अंदर के सीसीटीवी फुटेज दिखाए जाएं।
गाड़ी चलाते मिले नाबालिग बच्चे तो माता-पिता का लाइसेंस होगा Cancel, जानें एसपी ने दिया बयान
इस मामले को बढ़ता देख देवास एसपी पुनीत गहलोत ने संज्ञान लेते हुए सतवास थाना प्रभारी आशीष राजपूत को निलंबित कर जांच के आदेश दिए है। उनका कहना है कि मुकेश ने अपने ही गमछे से थाना कक्ष फांसी लगा ली थी। मुकेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। उन्होंने मृतक के परिवार को न्याय होने का आश्वासन दिया है।मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।