दरअसल, ग्राम सीवनपानी में रहने वाले 15 वर्षीय विजय का कसूर ये था कि उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा, जिसमें पटाखे वाली बंदूक बनाने का तरीका बताया जा रहा था। बताया जा रहा है कि बालक वीडियो देख देखकर उसके हिसाब से बंदूक बनाने लगा। पहले उसने एक लकड़ी के ऊपर एल्युमिनियम पाइप बांधा। इसके बाद उसने सुतली बम से बारूद निकालकर उसे लकड़ी पर कसे एल्युमिनियम पाइप में भर दिया। इसके बाद एल्युमिनियम के पाइप में पीछे से एक 10 का सिक्का फंसा दिया और बारूद में आग लगा दी।
यह भी पढ़ें- भाजपा नेता ने दबाकर खाई चाट! दुकानदार ने पैसे मांगे तो जड़े थप्पड़, Video 10 का सिक्का बना मौत का कारण
बच्चे की यही नादानी उसकी मौत का कारण बन गई। जैसे ही बारूद फटा प्रेशर से वही 10 का सिक्का विजय के गले में जा घुसा, जिससे एकाएक खून बहने लगा। घटना के बाद मौके पर मौजूद बच्चे के परिजन और आसपास के लोगों को कुछ समझ नहीं आया की आखिर बच्चे के गले से खून क्यों बह रहा है ? आनन फानन में उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- महिला के कपड़े पहनकर वोट डालने पहुंचा, लोग पहचाने तो लगाई दौड़, Video Viral मामले की जांच में जुटी पुलिस
डॉक्टरों के मुंह से विजय की मौत की खबर सुनते ही घर वाले हैरान परेशान हो गए थे। घर वालों को ये ही समझ नहीं आ रहा था कि आखिर बच्चे के गले से खून क्यों निकलने लगा और अचानक ही उसकी मौत कैसे हो गई। मामला उस समय उजागर हुआ, जब बालक का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पा चला कि बच्चे के गले में एक 10 का सिक्का फंसा था। गले के एक्स-रे मौत का कारण उजागर हुआ। ये कहना उचित होगा कि सोशल मीडिया जितना ज्ञान का मंच है, उतना ही खतरनाक भी है। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।