scriptRajasthan News: स्ट्रेचर नहीं मिला तो अस्पताल के अंदर दौड़ाई बाइक, मरीज को ऐसे दूसरे वार्ड में ले गए परिजन | There is no stretcher in Dausa government hospital family took the patient to another ward on bike | Patrika News
दौसा

Rajasthan News: स्ट्रेचर नहीं मिला तो अस्पताल के अंदर दौड़ाई बाइक, मरीज को ऐसे दूसरे वार्ड में ले गए परिजन

सरकारी अस्पताल में भले ही चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार का दावा किया जाता है, लेकिन व्यवस्थाओं में सुधार नजर नहीं आ रहा है।

दौसाJan 20, 2025 / 01:01 pm

Anil Prajapat

दौसा। जिला अस्पताल में भले ही चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार का दावा किया जाता है, लेकिन व्यवस्थाओं में सुधार नजर नहीं आ रहा है। दौसा जिले के सरकारी अस्पताल में कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
दरअसल, पीठ दर्द से पीड़ित मरीज मीरा गुर्जर निवासी भांडारेज रविवार सुबह इमरजेंसी यूनिट में भर्ती हुई। यूनिट में उसे आराम नहीं मिला तो इमरजेंसी के चिकित्सक ने मरीज को हड्डी विभाग में ले जाने के बाद कही।

ट्रॉली नहीं मिली तो मरीज को बाइक पर बैठाया

मरीज को इमरजेंसी यूनिट से ट्रॉली नहीं मिली तो परिजनों को मजबूरी में बाइक पर बैठाकर हड्डी यूनिट में ले जाना पड़ा। मरीज के एक परिजन ने बाइक चलाई और एक अन्य महिला पीछे बैठ गई।

अस्पताल की व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल

बीच में मरीज को बीच में बैठाया गया, जिसके हाथ में कैनुला लगा हुआ था। ड्रिप की बोतल मरीज की परिजन ने पकड़ रखी थी। ऐसे में अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के नागौर में भीषण हादसा, सब्जी लेकर आ रहे 2 लोगों की मौत

पीएमओ बोले- जांच कराएंगे

इस मामले में पीएमओ डॉ. आरके मीना ने बताया कि मरीज को स्ट्रेचर क्यों नहीं मिला, इसकी जांच कराई जाएगी। इमरजेंसी यूनिट में गार्ड्स की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।


यह भी पढ़ें

राजस्थान में चार महीने में बदल जाएगा ग्राम पंचायतों का भूगोल

यह भी पढ़ें

राजस्थान में एक और रेल प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार, इस रूट पर बनेंगी 13 सुरंग

Hindi News / Dausa / Rajasthan News: स्ट्रेचर नहीं मिला तो अस्पताल के अंदर दौड़ाई बाइक, मरीज को ऐसे दूसरे वार्ड में ले गए परिजन

ट्रेंडिंग वीडियो