scriptDausa Accident: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, गोवंश से टकराई कार | Makrana MLA Zakir Hussain Gasawat narrowly escaped a road accident | Patrika News
दौसा

Dausa Accident: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, गोवंश से टकराई कार

Dausa Road Accident: हादसे की सूचना पर दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा तुरंत मौके पर पहुंचे। बैरवा ने बताया कि मकराना विधायक दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए जा रहे थे।

दौसाJan 19, 2025 / 07:49 pm

Rakesh Mishra

Dausa Road Accident
Road Accident: राजस्थान के जयपुर-दौसा के मध्य नेशनल हाईवे 21 पर भंडाना के समीप रविवार शाम नागौर जिले के मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत की गाड़ी के सामने गाय आने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि विधायक सहित कार सवार तीन लोग सुरक्षित बच गए।

संबंधित खबरें

हादसे की सूचना पर दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा तुरंत मौके पर पहुंचे। बैरवा ने बताया कि मकराना विधायक दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए जा रहे थे। भंडाना बस स्टैंड के पास गाड़ी के आगे गाय आने से हादसा हो गया। दूसरी गाड़ी का इंतजाम कर विधायक को दिल्ली के लिए रवाना किया तथा क्षतिग्रस्त कार को वर्कशॉप भेजा गया।

पहले भी हो चुका है हादसा

गौरतलब है कि करीब दो महीने पहले भी मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत की कार हादसे का शिकार हुई थी। यह हादसा अलवर-जयपुर मार्ग पर गोवंश को बचाने के चक्कर में हुआ था। इस दौरान स्कॉर्पियो कार आगे से काफी क्षतिग्रस्त हो गई।
यह वीडियो भी देखें

रास्ते में आया था गोवंश

विधायक अलवर में एक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस मकराना लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में गोवंश आ गया। ड्राइवर ने उसे बचाने की कोशिश की, मगर गाड़ी गोवंश से टकरा गई। इस हादसे में भी विधायक को चोट नहीं आई थी। दुर्घटना में कार के आगे के हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा था।

Hindi News / Dausa / Dausa Accident: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, गोवंश से टकराई कार

ट्रेंडिंग वीडियो