राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना से अस्थायी रूप से कटेगा नाम, E-KYC नहीं करवाने का उठाना पड़ेगा खामियाजा
महुवा अंतिम पायदान पर: चयनित परिवार के प्रत्येक सदस्य की ई-केवाईसी के कार्य में जिले में दौसा शहर 92.94 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान व दौसा ग्रामीण 90.4 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं महुवा ग्रामीण ब्लॉक 84.99 प्रतिशत के साथ अन्तिम पायदान पर है। नाम हटवा सकेंगे अपात्र व्यक्ति: खाद्य सुरक्षा का लाभ ले रहे अपात्र लोगों को स्वेच्छा से नाम कटवा कर योजना से बाहर होने के लिए रसद विभाग की ओर से गिव-अप अभियान चलाया जा रहा है। अब इसमें अपात्र लोगों को नाम कटवाने का मौका 31 जनवरी तक कर दिया गया है।यह भी पढ़ें
3 गांवों के ग्रामीणों ने की नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी
इनका कहना है…स्वेच्छा से अपात्र लोगों को नाम हटवाने की दिनांक बढ़ाकर 31 जनवरी की गई है। यदि अपात्र व्यक्ति ने नाम नहीं हटवाया तो एफआईआर दर्ज कराकर बाजार दर से वसूली की जाएगी।