scriptRajasthan Politics: ‘ 2300 वोटों से हारते-हारते जीत पाये और नेता बहुत बड़े हैं’, BJP प्रभारी का पायलट पर तंज | Rajasthan Politcs BJP in-charge taunts on Pilot regrading congress won dausa only 2300 vote | Patrika News
दौसा

Rajasthan Politics: ‘ 2300 वोटों से हारते-हारते जीत पाये और नेता बहुत बड़े हैं’, BJP प्रभारी का पायलट पर तंज

दौसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत के अंतर को लेकर भाजपा प्रभारी राधामोहन अग्रवाल ने सचिन पायलट को फिर निशाने पर लिया है।

दौसाNov 24, 2024 / 11:52 am

Lokendra Sainger

दौसा विधानसभा उपचुनाव का मुकाबला रोचक रहा, आखिरकार कांग्रेस ने चुनाव जीता। दौसा सीट से दीनदयाल बैरवा लगातार कांग्रेस से तीसरे विधायक चुने गए है। प्रदेश में हुए सात उपचुनाव में एकमात्र दौसा सीट ही कांग्रेस बचाने में कामयाब रही है। कांग्रेस के दीनदयाल ने 2 हजार 300 वोट से भाजपा के जगमोहन मीना को पराजित किया है। इस सीट पर जीत के अंतर को लेकर भाजपा प्रभारी राधामोहन अग्रवाल ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए सचिन पायलट पर निशाना साधा है।

‘हारते-हारते जीत पाये’

भाजपा प्रभारी राधामोहन अग्रवाल ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘पिछला 2023 का चुनाव कांग्रेस ने 50949 वोटों के बहुत बड़े मार्जिन से जीता था और 2024 का चुनाव किसी तरह सिर्फ 2300 वोटों से हारते-हारते जीत पाए और नेता बहुत बड़े हैं।’ बता दें कि राधामोहन अग्रवाल लगातार कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर हमलावर हैं।

अग्रवाल का पायलट की सांख पर हमला

चूंकि डीसी बैरवा, सचिन पायलट समर्थक नेता है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि सांसद मुरारी लाल मीना ने डीसी बैरवा को कांग्रेस नेतृत्व के सामने पैरवी कर टिकट दिलवाया था। इस सीट पर प्रचार के लिए सचिन पायलट ने सभा की, यहां तक की समर्थकों के साथ थिरके भी। दौसा सीट पायलट के प्रभाव क्षेत्र की सीट मानी जाती है। डीसी बैरवा ने जीत के बाद कहा कि दौसा सचिन पायलट का गृह क्षेत्र है, उन्होंने हमारी पूरी मदद की। ऐसे में भाजपा प्रभारी राधामोहन अग्रवाल दौसा में कांग्रेस की जीत के अंतर को लेकर पायलट की सांख पर हमला कर रहे है।

Hindi News / Dausa / Rajasthan Politics: ‘ 2300 वोटों से हारते-हारते जीत पाये और नेता बहुत बड़े हैं’, BJP प्रभारी का पायलट पर तंज

ट्रेंडिंग वीडियो