scriptराजस्थान उपचुनाव: दौसा से किसे मिलेगा कांग्रेस का टिकट? जानिए क्या बोले मुरारीलाल | Patrika News
दौसा

राजस्थान उपचुनाव: दौसा से किसे मिलेगा कांग्रेस का टिकट? जानिए क्या बोले मुरारीलाल

दौसा सांसद मुरारीलाल मीना ने कहा कि वे कई बार कह चुके हैं उनके घर से कोई चुनाव नहीं लड़ेगा, फिर भी लोग अफवाह फैलाए जा रहे हैं।

दौसाOct 20, 2024 / 01:14 pm

Santosh Trivedi

Dausa congress ticket
दौसा। सांसद मुरारीलाल मीना के आवास पर शनिवार सुबह दौसा सीट से एक महिला दावेदार ने दर्जनों समर्थकों के साथ पहुंचकर शक्ति प्रदर्शन किया। काफी देर तक लोगों के जमावड़े पर सांसद ने संबोधित करते हुए कहा कि कई दावेदार टिकट मांगने आ रहे हैं। पहले पचवारा क्षेत्र के भी लोग आए थे। कई दावेदार दिल्ली-जयपुर जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पंडित नवलकिशोर शर्मा, राजेश पायलट आदि के जमाने में सभी दावेदार व पार्टी मिलकर एक लाइन का प्रस्ताव आलाकमान को भेज देती थी कि सांसद जो तय करेंगे, वह फाइनल होगा। इस तरह का प्रस्ताव अब भी जाता तो उन्हें खुशी होती, लेकिन सभी लोग अलग-अलग दावा कर सांसद को कमजोर कर रहो हो।
यह भी पढ़ें

इस सीट पर BJP ने ‘निष्कासित’ चेहरे पर खेला दांव, क्या दौसा में सफल होगी ये चाल?

उन्होंने कहा कि अगर सांसद के नाम का प्रस्ताव चला जाता तो शायद यहां पर्यवेक्षक भी रायशुमारी के लिए नहीं आते। अब आलाकमान के पास यह संदेश है कि यहां सर्वमान्य कोई नहीं है। ऐसे में टिकट वे (मुरारी) फाइनल नहीं सकते हैं।
मुरारी ने कहा कि 3 से 5 नाम का पैनल जाएगा, उनकी राय भी ली जाएगी। साथ ही बताया कि वे कई बार कह चुके हैं उनके घर से कोई चुनाव नहीं लड़ेगा, फिर भी लोग अफवाह फैलाए जा रहे हैं। सांसद ने कार्यकर्ताओं से दो टूक शब्दों में कहा कि एक रहोगो तो जीत मिलेगी, अन्यथा हार जाओगे। दौसा से भाजपा ने जगमोहन मीना को चुनाव मैदान में उतारा है।

Hindi News / Dausa / राजस्थान उपचुनाव: दौसा से किसे मिलेगा कांग्रेस का टिकट? जानिए क्या बोले मुरारीलाल

ट्रेंडिंग वीडियो