गीजगढ़ चौकी प्रभारी सोवरण ने बताया कि गुरुवार रात गार्ड के सो जाने से गैस कटर सिलेंडर सहित उपकरण लेकर एटीएम लूटने की नियत से आए बदमाशों ने बंद एटीएम कक्ष के दोनों शटर लॉक कुंदी को गैस कटर से काटकर खोला और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों के कालिख लगाकर एटीएम मशीन का तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में गश्त कर रही पुलिस को देख बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और गैस कटर, सिलेंडर सहित अन्य सामानों को छोड़कर फरार हो गए।
शक होने से लगातार पुलिस कर रही थी गश्त
पुलिस ने बताया रात करीब 2 बजे एक कार के दो बार लगातार चौकी के सामने होकर गुजरने से शक होने पर पुलिस जवानों ने बस स्टैंड पर गश्त बढ़ा दी। बैंक सहित आसपास गश्त करने से चौकी से 400 मीटर दूर बदमाश एटीएम लूटने में कामयाब नहीं हो सके और उनको खाली हाथ सामानों को छोड़कर भागना पड़ा।
समीप की दुकान में सो रहा था गार्ड
एटीएम मशीन सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड मशीन के समीप ही दुकान में सो रहा था। जिसने घटना के बाद पुलिस को सूचना दी। इस पर चौकी प्रभारी सोवरण,मुकेश, शिवचरण गुर्जर ने घटना स्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया और मौके से गैस कटर, सिलेंडर और गैस चलाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने खंगाले फुटेज, दिखा आरोपी
पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए बैंक सहित बाजार में दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। इसमें नकाबपोश आरोपी नजर आया है। वहीं बैंक के समीप लोगों की भीड़ भी जमा रही।
सीसीटीवी कैमरे और एटीएम डिस्प्ले पर लगाई कालिख
एटीएम लूटने आए अज्ञात बदमाशों ने चोरी की फुटेज से बचने के लिए एटीएम पर लगे सभी जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों और एटीएम मशीन डिस्प्ले पर कालिख लगा दी। जिससे बदमाशों के चेहरे कैमरे में कैद नहीं हो सके।