बता दें, इस घटना का वीडियो भी अब सामने आया है, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना 29 नवंबर की है।
विधायक ने पदाधिकारियों से क्या कहा?
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब पटवार संघ के पदाधिकारियों ने विधायक से चंदा मांगा तो उन्होंने कहा कि मैं बजट तब दूंगा जब आप लोग किसी भी गांव के किसी भी व्यक्ति से काम के बदले एक अठन्नी भी नहीं लोगे। इसके बाद पदाधिकारियों ने कहा कि हम तो काम के बदले रुपया नहीं लेते हैं।
इसके जवाब में विधायक ने कहा कि सभी पटवारी रुपए लेते हैं। आप लोग एक शपथ पत्र लिखकर दो कि सभी पटवारी-गिरदावर गांवों के किसी भी व्यक्ति से काम की एवज में एक रुपया भी नहीं लेंगे। तब जाकर भले ही में 50 लाख रुपए भी दे दूंगा। इसके बाद विधायक वहां से चले जाते हैं।