scriptCG News: कुएं से पानी की जगह निकलने लगा पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर निकालते रहे लोग, देखें वीडियो | started coming out of the well instead of water, people kept taking it out by the bucketful | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: कुएं से पानी की जगह निकलने लगा पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर निकालते रहे लोग, देखें वीडियो

CG News: कुएं से पानी की जगह पेट्रोल निकलना शुरू हो गया। लोगों ने इसे चमत्कार समझकर बाल्टी भर भरकर निकालना शुरू कर दिया। लेकिन जब असलियत पता जली तो यहां हड़कंप मच गया।

दंतेवाड़ाNov 14, 2024 / 01:39 pm

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुएं से पानी की जगह पेट्रोल निकलना शुरू हो गया। लोगों ने इसे चमत्कार समझकर बाल्टी भर भरकर निकालना शुरू कर दिया। लेकिन जब असलियत पता जली तो यहां हड़कंप मच गया। यह पूरा मामला गीदम का है।
यह भी पढ़ें: href="https://www.patrika.com/news-bulletin/property-tax-property-tax-not-deposited-for-13-years-corporation-seals-petrol-pump-19038453" target="_blank" rel="noopener">Property Tax: 13 साल से जमा नहीं किया प्रॉपर्टी टैक्स, निगम ने किया पेट्रोल पंप सील…

कुएं से पानी की जगह निकलने लगा पेट्रोल
दरअसल गीदम के बस स्टैंड के पास स्थित एचपी href="https://www.patrika.com/bhilai-news/truck-parked-in-petrol-pump-missing-2-accused-along-with-vehicle-arrested-19139165" target="_blank" rel="noopener">पेट्रोल पंप की टंकी से पेट्रोल लीकेज होता रहा। बुधवार की शाम को आसपास के लोगों के घरों के कुएं से पानी की जगह पेट्रोल निकलने लगा। लोगों ने बाल्टी भर निकालना भी शुरू कर दिया। लेकिन जैसे ही पता चला कि ये कोई चमत्कार नहीं पेट्रोल पंप टंकी लीक होने के कारण हो रहा है, तो लोगों के होश उड़ गए।तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी गई।
जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। वार्ड क्रमांक 12 और 13 के इलाके को सुरक्षा के लिहाज से सील कर दिया है। रातभर यहां टाइट सिक्योरिटी रही। इतना ही नहीं प्रशासन ने बस स्टैंड कस पास स्थित बाफना पेट्रोल पम्प को भी बंद करवा दिया है।

Hindi News / Dantewada / CG News: कुएं से पानी की जगह निकलने लगा पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर निकालते रहे लोग, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो