scriptCG News: आदिवासी महिलाओं से विवाह करके उठाया जा रहा राजनीतिक लाभ, अधिकारों की रक्षा के लिए समाज ने सौंपा ज्ञापन | CG News: It is not right for a non-tribal to get benefit by marrying a tribal person | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: आदिवासी महिलाओं से विवाह करके उठाया जा रहा राजनीतिक लाभ, अधिकारों की रक्षा के लिए समाज ने सौंपा ज्ञापन

CG News: तेलंगा समाज के लोगों द्वारा हल्बा आदिवासी समुदाय का फर्जी जाति बनाकर सरकारी नौकरियों और राजनीतिक लाभ लेने के मामले की भी आलोचना की गई।

दंतेवाड़ाJan 17, 2025 / 02:10 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: आदिवासी समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए सर्व आदिवासी समाज ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मुख्य रूप से गैर आदिवासी समाज के व्यक्तियों द्वारा आदिवासी समाज की महिलाओं से विवाह कर चुनावी लाभ और राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध करने की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की गई है।

CG News: आदिवासी महिलाओं से विवाह करके उठाया जा रहा राजनीतिक लाभ

इसके अलावा, तेलंगा समाज के लोगों का हल्बा आदिवासी समुदाय का फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर आरक्षण का लाभ उठाने और शासकीय नौकरियों में घुसने का भी आरोप लगाया है। सर्व आदिवासी समाज गीदम ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष जितेंद्र वट्टी ने कहा कि पांचवी अनुसूचित क्षेत्रों में जहां पेशा अधिनियम लागू है। वहां दीगर समाज के लोग आदिवासी महिलाओं से विवाह करके न केवल राजनीतिक लाभ उठा रहे हैं, बल्कि उनकी जमीनों की खरीद-बिक्री में भी हिस्सा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Bastar Gocha Mahaparv: एकादशी पूजा के साथ आज गोंचा महापर्व का होगा परायण

हम आगामी त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में आरक्षित आदिवासी सीटों पर चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही, तेलंगा समाज के लोगों द्वारा हल्बा आदिवासी समुदाय का फर्जी जाति बनाकर सरकारी नौकरियों और राजनीतिक लाभ लेने के मामले की भी आलोचना की गई।

अधिकारों का हो रहा उल्लंघन

CG News: जितेंद्र वट्टी ने कहा कि यह हमारे हक और अधिकारों का उल्लंघन है, और हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। ज्ञापन में इस मामले से जुड़े दस्तावेज भी प्रस्तुत किए गए हैं, और आदिवासी समाज के नेताओं ने इसे रोकने के लिए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई है।

Hindi News / Dantewada / CG News: आदिवासी महिलाओं से विवाह करके उठाया जा रहा राजनीतिक लाभ, अधिकारों की रक्षा के लिए समाज ने सौंपा ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो