CG News: आदिवासी महिलाओं से विवाह करके उठाया जा रहा राजनीतिक लाभ
इसके अलावा, तेलंगा समाज के लोगों का हल्बा आदिवासी समुदाय का फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर आरक्षण का लाभ उठाने और शासकीय नौकरियों में घुसने का भी आरोप लगाया है। सर्व आदिवासी समाज गीदम ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष जितेंद्र वट्टी ने कहा कि पांचवी अनुसूचित क्षेत्रों में जहां पेशा अधिनियम लागू है। वहां दीगर समाज के लोग आदिवासी महिलाओं से विवाह करके न केवल राजनीतिक लाभ उठा रहे हैं, बल्कि उनकी जमीनों की खरीद-बिक्री में भी हिस्सा ले रहे हैं। हम आगामी त्रिस्तरीय पंचायत और
नगरीय निकाय चुनावों में आरक्षित आदिवासी सीटों पर चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही, तेलंगा समाज के लोगों द्वारा हल्बा आदिवासी समुदाय का फर्जी जाति बनाकर सरकारी नौकरियों और राजनीतिक लाभ लेने के मामले की भी आलोचना की गई।
अधिकारों का हो रहा उल्लंघन
CG News: जितेंद्र वट्टी ने कहा कि यह हमारे हक और अधिकारों का उल्लंघन है, और हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। ज्ञापन में इस मामले से जुड़े दस्तावेज भी प्रस्तुत किए गए हैं, और आदिवासी समाज के नेताओं ने इसे रोकने के लिए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई है।