scriptCG News: अब इन लोगों को मिल रहा सीएम स्लम स्वास्थ्य योजना का लाभ, पैथोलॉजी टेस्ट की सुविधा भी नि:शुल्क | CG News: These people are getting benefits of CM Slum Health Scheme | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: अब इन लोगों को मिल रहा सीएम स्लम स्वास्थ्य योजना का लाभ, पैथोलॉजी टेस्ट की सुविधा भी नि:शुल्क

CG News: मरीजों को उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाती हैं। इन यूनिट्स में पैथोलॉजी टेस्ट की सुविधा भी नि:शुल्क दी जाती है।

दंतेवाड़ाJan 14, 2025 / 03:31 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: गीदम जिले के पांचों नगरीय निकायों दंतेवाड़ा, गीदम, बारसूर, बचेली और किरंदुल में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत 2 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित की जा रही हैं। इस योजना का उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले मजदूर और गरीब परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।

CG News: सभी नगरीय निकायों के लोग उठा रहे लाभ

इन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के माध्यम से विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है, जहां बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य परीक्षण करवाने आते हैं। यूनिट में मौजूद डॉक्टर सभी मरीजों का परीक्षण करते है और जरूरतमंदों को दवाइयां देते हैं। इन यूनिट्स में पैथोलॉजी टेस्ट की सुविधा भी नि:शुल्क दी जाती है।
मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट और स्टाफ नर्स की टीम तैनात रहती है। इसके अलावा, ईसीजी और आपातकालीन स्थिति के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। यह सभी सेवाएं पूरी तरह से मुफ्त हैं और जिले के सभी नगरीय निकायों के लोग इनका लाभ उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: गृहमंत्री विजय शर्मा ने गौ माता को खिलाई खिचड़ी, देखें तस्वीरें…

42 प्रकार की जांच की सुविधा

इस योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट में 42 प्रकार के पैथोलॉजी परीक्षण किए जाते हैं। इनमें शुगर, ब्लड प्रेशर, थायराइड, विटामिन बी 12, सीबीसी, मलेरिया, डेंगू जैसे परीक्षण शामिल हैं। साथ ही मरीजों को उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाती हैं। इन यूनिट्स में पैथोलॉजी टेस्ट की सुविधा भी नि:शुल्क दी जाती है।

एसएलआरएम सेंटर की दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण

CG News: स्वच्छता मित्र सुरक्षा योजना के तहत जिले के सभी नगरीय निकायों में एसएलआरएम सेंटर में काम करने वाली स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान सभी दीदियों को टेटनस के इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं और रक्त जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां दी जा रही हैं। यह पहल नगरीय प्रशासन मंत्री और मुख्य नगरपालिका अधिकारी के निर्देश पर शुरू की गई है। योजना का उद्देश्य स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य की देखभाल करना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

Hindi News / Dantewada / CG News: अब इन लोगों को मिल रहा सीएम स्लम स्वास्थ्य योजना का लाभ, पैथोलॉजी टेस्ट की सुविधा भी नि:शुल्क

ट्रेंडिंग वीडियो