CG News: सभी नगरीय निकायों के लोग उठा रहे लाभ
इन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के माध्यम से विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है, जहां बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य परीक्षण करवाने आते हैं। यूनिट में मौजूद डॉक्टर सभी मरीजों का परीक्षण करते है और जरूरतमंदों को दवाइयां देते हैं। इन यूनिट्स में
पैथोलॉजी टेस्ट की सुविधा भी नि:शुल्क दी जाती है।
मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट और स्टाफ नर्स की टीम तैनात रहती है। इसके अलावा, ईसीजी और आपातकालीन स्थिति के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। यह सभी सेवाएं पूरी तरह से मुफ्त हैं और जिले के सभी नगरीय निकायों के लोग इनका लाभ उठा रहे हैं।
42 प्रकार की जांच की सुविधा
इस योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट में 42 प्रकार के पैथोलॉजी परीक्षण किए जाते हैं। इनमें शुगर, ब्लड प्रेशर, थायराइड, विटामिन बी 12, सीबीसी, मलेरिया, डेंगू जैसे परीक्षण शामिल हैं। साथ ही मरीजों को उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाती हैं। इन यूनिट्स में पैथोलॉजी टेस्ट की सुविधा भी नि:शुल्क दी जाती है।
एसएलआरएम सेंटर की दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण
CG News: स्वच्छता मित्र सुरक्षा योजना के तहत जिले के सभी नगरीय निकायों में एसएलआरएम सेंटर में काम करने वाली स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान सभी दीदियों को टेटनस के इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं और रक्त जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां दी जा रही हैं। यह पहल
नगरीय प्रशासन मंत्री और मुख्य नगरपालिका अधिकारी के निर्देश पर शुरू की गई है। योजना का उद्देश्य स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य की देखभाल करना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है।