दमोह

खाना खाकर लौट रहे दो पुलिसकर्मियों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, तो इलाज के दौरान दो आरक्षकों की मौत हो गई।

दमोहNov 04, 2022 / 11:23 am

shailendra tiwari

file photo

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र में हटा दमोह मार्ग पर गुरुवार देर रात बोलेरो एवं अज्ञात वाहन की टक्कर में तीन आरक्षक व दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान दोनों आरक्षकों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक जिले के हटा थाना अंतर्गत हटा दमोह मार्ग पर एसबीएन कॉलेज के पास गुरुवार की रात हटा थाना में पदस्थ आरक्षक राजीव शुक्ला बैच नंबर 730 स्थाई निवासी ग्राम चंदेरा थाना जतारा जिला टीकमगढ़ एवं दूसरा आरक्षक नरेश अहिरवाल बेच नंबर 607 स्थाई निवासी ग्राम राजा बिलहरा चौकी बिलहरा थाना सुरखी जिला सागर अपने तीन अन्य साथियों आरक्षक विमलेश बेच नंबर 606 एवं राजेंद्र शुक्ला निवासी बाजना और शशांक गर्ग उर्फ डब्बू निवासी हटा के साथ खाना खाने के लिए एक ढाबे पर आए हुए थे। जहां खाना खाने के बाद वह अपनी बोलेरो एमपी 34 सीए 6135 में वापस हटा लौट रहे थे कि विवेकानंद कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आरक्षकों की गाड़ी रोड के किनारे नाले में गिर गई, जिससे पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में एसएएफ के कंपनी कमांडर और एसआइ के बेटों की मौत

ये भी पढ़ें: मंदिर में मिला 15 दिन का नवजात लावारिस छोड़ गई निर्दयी मां

ये भी पढ़ें: अफसर के बेटे से शर्मसार पूरा परिवार करने जा रहा था खुदकुशी, मामला जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें: एमपी के इस गांव को छोड़कर जा रहे हैं लोग, आखिर किसकी है दहशत

 

इलाज के दौरान मौत
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों को पहले सिविल अस्पताल हटा उसके बाद दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर आरक्षक राजीव शुक्ला एवं आरक्षक नरेश अहिरवाल की हालत गंभीर होने पर इन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। वहीं आरक्षक विमलेश एवं दो अन्य का दमोह जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

Hindi News / Damoh / खाना खाकर लौट रहे दो पुलिसकर्मियों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.