scriptपानी सप्लाई की टंकी को दूषित करने वाले तीन आरोपी पुलिस हिरासत में | Three detained who contaminated the water supply tank | Patrika News
दमोह

पानी सप्लाई की टंकी को दूषित करने वाले तीन आरोपी पुलिस हिरासत में

पानी सप्लाई की टंकी को दूषित करने वाले तीन आरोपी पुलिस हिरासत में

दमोहMay 09, 2020 / 12:52 pm

Sanket Shrivastava

 Accused of killing brother, life imprisonment and fine of 2 thousand

Accused of killing brother, life imprisonment and fine of 2 thousand

दमोह. सिटी कोतवाली अंतर्गत स्थित नौगजा पहाड़ी पर पेयजल सप्लाई टंकी में कूदकर नहाने वाले युवकों का विडियो प्रशासन तक पहुंचा था। जिसमें वह पानी को दूषित करते हुए नजर आए थे, जबकि यही पानी लोग पेयजल के रूप में इस्तेमाल करते हैं। जिस पर नपा सीएमओ कपिल खरे ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नौगजा स्थित पानी की टंकी से आधे शहर को जल सप्लाई की जाती है, लेकिन सुल्तानी मोहल्ला के कुछ युवक इसमें कूदकर नहाते थे और पानी को दूषित कर रहे थे। स्थानीय लोगों द्वारा मौका स्थिति का वीडियो बनाया गया। जो प्रशासन तक पहुंचा। इसके बाद हरकत में आए नगर पालिका सीएमओ कपिल खरे कोतवाली पहुंचे और उन्होंने संबंधित युवकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सिटी कोतवाली टीआई एचआर पांडे ने बताया है कि सभी आरोपियों के खिलाफ में धारा 269ए 270 277 व आपदा प्रबंधन की धारा 51, धारा 188, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इनके द्वारा लोक स्वास्थ्य को प्रभावित करने का कृत्य किया गया था। तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीएमओ कपिल खरे का कहना है कि टंकी को खाली कराया जा रहा है पूरी टंकी सैनिटाइज होगी।

Hindi News / Damoh / पानी सप्लाई की टंकी को दूषित करने वाले तीन आरोपी पुलिस हिरासत में

ट्रेंडिंग वीडियो