scriptफिर हुआ बदलाव, सुबह और रात को महसूस होने लगी हल्की ठंड | Patrika News
दमोह

फिर हुआ बदलाव, सुबह और रात को महसूस होने लगी हल्की ठंड

दमोह. नवरात्र के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव महसूस किया गया है। बीते दो-तीन दिनों से मध्यरात्रि से अलसुबह के बीच हल्की ठंडक महसूस की जा रही हैं। वहीं सुबह के समय की सूर्य की तपन भी कमजोर हुई हैं।
ऐसे में सुबह के ११ बजे तक की सूर्य की तपन से जिस तरह उमस और तपन होने लगती थी, उसमें कमी दर्ज हुई है।

दमोहOct 21, 2024 / 06:24 pm

Pramod Gour

फाईल फोटो

फाईल फोटो

सोमवार को बूंदाबादी की संभावना

दमोह. नवरात्र के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव महसूस किया गया है। बीते दो-तीन दिनों से मध्यरात्रि से अलसुबह के बीच हल्की ठंडक महसूस की जा रही हैं। वहीं सुबह के समय की सूर्य की तपन भी कमजोर हुई हैं।
ऐसे में सुबह के ११ बजे तक की सूर्य की तपन से जिस तरह उमस और तपन होने लगती थी, उसमें कमी दर्ज हुई है।

वहीं दिन के पारा में भी गिरावट आई है। ऐसे में मौसम विभाग का अनुमान है कि अक्टूबर के अंत तक जोरदार ठंड शुरू हो सकती है। वहीं कुछ लोग इसे नवंबर के पहले सप्ताह के बाद ही मान रहे हैं। इधर, रविवार की दोपहर के बाद मौसम में बदलाव की संभावनाएं बढ़ गई, जिससे सोमवार को सुबह हल्की बारिश भी होने की संभावनाएं व्यक्त की गई हैं।
मौसम विभाग के अनुसार जिस तरह से मौसम में बदलाव हो रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि समय पर ठंड दस्तक दे सकती हैं। वहीं सोमवार को बूंदाबांदी, बारिश के भी आसार बताए गए हैं। बारिश होने की स्थिति में अक्टूबर के अंत तक ठंड होने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की विदाई के बाद अब शरद ऋतु शुरू हो चुकी है। जिसका असर मौसम पर साफ देखने मिल रहा है।

Hindi News / Damoh / फिर हुआ बदलाव, सुबह और रात को महसूस होने लगी हल्की ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो