scriptविधवा होने के बाद नवजात को जन्म का दंश झेल रही महिला ने तोड़ा दम | Patrika News
समाचार

विधवा होने के बाद नवजात को जन्म का दंश झेल रही महिला ने तोड़ा दम

विधवा रहते हुए गर्भवती होने का दंश झेल रही एक प्रसूता ने शनिवार को जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया

दमोहOct 19, 2024 / 07:44 pm

आकाश तिवारी

दमोह. विधवा रहते हुए गर्भवती होने का दंश झेल रही एक प्रसूता ने शनिवार को जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। कुछ दिन पहले यह प्रसूता अपने नवजात शिशु के साथ जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी। उसने नवजात को फैकने और खुद को खत्म करने की भी कोशिश की थी। दूसरे प्रसव के बाद वह विक्षिप्त की तरह व्यवहार कर रही थी। स्त्री रोग विशेषज्ञों की माने तो महिला डिप्रेशन में चली गई थी। मानसिक रोग विशेषज्ञ न होने के कारण उसे जबलपुर रेफर किया था, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतका का पीएम करा दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। इधर, यहां मार्मिक पहलू यह है कि विधवा महिला की मौत के बाद सिर्फ सास-ससुर ही हैं, जिनके बूढ़े कंधों पर 5 साल के बच्चे और नवजात शिशु की देखरेख का जिम्मा है।
बता दें कि रजपुरा क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय महिला रजपुरा के दमोतीपुरा गांव की रहने वाली है।
बताया जाता है कि इस मामले को पुलिस ने जांच में लिया है। प्रधान आरक्षक शुभ नारायण, आरक्षक राहुल और आरक्षक रूपनारायण ने शव का पंचनामा बनाया। पीएम नायब तहसीलदार रघूनंदन चतुर्वेदी की मौजूदगी हुआ। इस दौरान रजपुरा के सरपंच संजू यादव और परिजन मौजूद रहे। इधर, नवजात शिशु अभी भी अस्पताल में भर्ती है।

Hindi News / News Bulletin / विधवा होने के बाद नवजात को जन्म का दंश झेल रही महिला ने तोड़ा दम

ट्रेंडिंग वीडियो