दमोह जिले के तेंदुखेड़ा में नगर के वार्ड क्रमांक 9 में बने एक घर में उसे समय अपरा तफरी का माहौल बन गया। जब एक के बाद एक जहरीले कर सांपों का निकलना शुरू हुआ। गनीमत यह रही कि जब घर में पहला सांप निकला तो घर वालों ने नगर की स्नेक कैचर गोविंद पाटकर को कॉल कर दिया। जिसके बाद पाटकर उस घर में मौजूद रहे, जहां पर एक के बाद एक सांप निकलने लगे।
जानकारी के मुताबिक इस घर से निकले सांपों में तीन सांप 3-3 फुट के और एक 5 से 6 फुट का बताया जा रहा है। रविवार की सुबह लगभग 10 बजे वार्ड नंबर 9 में सानू जैन के घर किचन में एक सर्प बैठा दिखाई दिया घर वालों ने किचन में सांप होने के कारण दहशत में आ गए। फोन लगाने के 10 मिनट के अंदर ही स्नेक कैचर जैन के घर पहुंच गए। जब उन्होंने घर में प्रवेश किया तो उन्हें दूसरा सर्प चौखट के पास बैठा दिखाई दिया उन्होंने दो सर्प पड़कर अलग-अलग डब्बों में बंद किया। इसके बाद जब चाय पी रहे थे तो घरवालों को तीसरा व चौथा सर्प भी नजर आ गया। इसके बाद दो डब्बे फिर बुलाए गए और इस प्रकार चारों सर्पो को अलग-अलग डब्बों में बंद कर नदी किनारे छोड़ दिया गया है।
ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election : चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को गृहमंत्री शाह की नसीहत, बताए चुनाव में जीत के टिप्स