दमोह

सीएम ने 17 दिन पहले मनाया रक्षाबंधन, बंधवाई राखी, फिर लाड़ली बहनों को दी बड़ी सौगात

Ladli Behna Yojana लाड़ली बहनों को लाभ ही लाभ

दमोहAug 03, 2024 / 07:24 pm

deepak deewan

Ladli Behna Yojana CM Mohan Yadav Damoh CM Mohan Yadav Jabera

Ladli Behna Yojana CM Mohan Yadav Damoh CM Mohan Yadav Jabera : मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना में राज्य सरकार महिलाओं को हर माह 1250 रुपए देती है। अगस्त माह में रक्षाबंधन पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शगुन के रूप में ​अतिरिक्त 250 रुपए देने की घोषणा की है। इसके साथ ही महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए महज 450 रुपए में गैस सिलेंडर भी दिया जा रहा है। लाड़ली बहनों को यह सौगात देने मुख्यमंत्री मोहन यादव अब राज्य भर का दौरा कर रहे हैं।
सुबह से तेज बरसात के बावजूद सीएम मोहन यादव शनिवार को दमोह के जबेरा पहुंचे। यहां के कॉलेज में उन्होंने एक पौधा रोपा और फिर कृषि उपज मंडी पहुंच गए जहां लाड़ली बहनों से राखी बंधवाई।
यह भी पढ़ें : एमपी में 43 साल पुराना नर्मदा पुल धंसा, एनएच पर यातायात बंद, डायवर्ट किए वाहन

यह भी पढ़ें : बकरी का बंदर जैसा बच्चा! एमपी में मेमने को देखने उमड़े लोग, बता रहे चमत्कार
कृषि उपज मंडी में सीएम मोहन यादव के कार्यक्रम में लाड़ली बहनें उमड़ पड़ीं। जबर्दस्त बरसात के बाद भी कार्यक्रम स्थल पर बहनों की खासी भीड़ थी। सीएम ने बहनों से राखी बंधवाकर 17 दिन पहले ही रक्षाबंधन पर्व मना लिया। उन्होंने लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन की सौगात भी दी। सीएम मोहन यादव ने यहां पात्र बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर प्रदान किए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं के कार्यक्रम में कहा कि मुझे प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख बहनों का प्यार मिला है। लाड़ली बहनों के लिए हमने रक्षाबंधन पर 250 रुपए का शगुन दिया है, ये राशि मासिक किश्त 1250 रुपए के अतिरिक्‍त दी जाएगी। रक्षाबंधन पर इन पैसों से राखी और मिठाई खरीदना। लाड़ली बहनों को 450 रुपए का गैस सिलेंडर भी मिलेगा। इस मौके पर बहनों ने डॉ. मोहन यादव को विशाल राखी भेंट की।
लाड़ली बहनों को लाभ ही लाभ
बता दें कि मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना पिछले साल शुरु की गई थी। इस योजना के अंतर्गत राज्य की 1.29 करोड़ महिलाओं को सरकार की ओर हर माह 1250 रुपए उनके बैंक खातों में डाले जाते हैं। इस महीने राखी के त्योहार पर उपहार के रूप में 250 रुपए अतिरिक्त देने की घोषणा की गई है।
इसके साथ ही राज्य सरकार ने लाड़ली बहनों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) और गैर-PMUY गैस कनेक्शन के तहत 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का निर्णय लिया है। 40 लाख लाड़ली बहनों को इसका लाभ मिलेगा। राज्य सरकार ने लाड़ली बहनों के लिए आवास योजना भी शुरु की है।

Hindi News / Damoh / सीएम ने 17 दिन पहले मनाया रक्षाबंधन, बंधवाई राखी, फिर लाड़ली बहनों को दी बड़ी सौगात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.