दमोह

Heavy Rain: दमोह मेें मूसलाधार बारिश, 24 घंटे में 6 इंच पानी से हाहाकार, नाव से किया रेस्क्यू

Heavy Rain: कई मार्ग बंद, निचले इलाकों में पानी भरा, शहर में फिर चली नाव, बाढ़ में फंसे लोगों का किया रेस्क्यू

दमोहAug 05, 2024 / 10:33 am

Sanjana Kumar

दमोह-जबलपुर वाया तेंदूखेड़ा रोड पानी में जलमग्न

Heavy Rain flood Rescue: दमोह जिले (damoh) में शनिवार रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश (Torrential Rain ) रविवार 4 अगस्त (Sunday 4th August) को भी जारी रही। दिनभर हुई बारिश से नदी-नाले उफान (Rivers Overflow) पर रहे। सबसे ज्यादा बारिश दमोह (Damoh) और तेंदूखेड़ा (Tendukheda) में दर्ज की गई। दमोह में जहां 24 घंटे में 6 इंच (6 inch rain Record) बारिश हुई। जबकि तेंदूखेड़ा में 7 इंच बारिश (7 inch Rain) दर्ज की गई।
वहीं जिले में 4 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है। चारों तरफ पानी गिरने से सुनार, व्यारमा, कोपरा, जूड़ी, हिरन नदी उफान पर है। इससे दमोह-जबलपुर वाया तेंदूखेड़ा मार्ग, दमोह-पथरिया रोड, हटा-कटनी वाया पटेरा रोड बंद रहा।

तालाब फटा, घरों में घुस गया पानी

इसके अलावा गांवों में नाला, छोटे पुल उफान पर होने से दो दर्जन रास्ते बंद हो गए। कुंडलपुर और आंजनी में तालाब फटने से लोगों के घरों में पानी भर गया। केरबना के पास पंचमनगर डेम का बहाव बढ़ने से दो युवक पेड़ पर चढ़कर फंस गए, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है।
शहर के सुभाष नगर में रेस्क्यू करने चलानी पड़ी नाव
इसके अलावा दमोह शहर के सुभाष कॉलोनी क्षेत्र में एक बार फिर जलभराव की स्थिति होने से रेस्क्यू करने नाव चलाना पड़ी। यहां के लोगों ने प्रदर्शन भी किया। जिले भर में पानी-पानी नजर आया। रविवार की रात बारिश होने की स्थिति में बाढ़ के आसार भी दमोह में नजर आ रहे हैं। वहीं प्रसूता सहित आधा दर्जन से अधिक को अलग अलग स्थानों से रेस्क्यू किया गया।
ये भी पढ़ें: Heavy Rain: लगातार बारिश से आई आफत, कई जगह रेस्क्यू, पढ़ें MP में बाढ़-बारिश का Live Update

संबंधित विषय:

Hindi News / Damoh / Heavy Rain: दमोह मेें मूसलाधार बारिश, 24 घंटे में 6 इंच पानी से हाहाकार, नाव से किया रेस्क्यू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.