Damoh Hindi News, Damoh News, Guru Purnima Mahotsav, actor Ashutosh Rana, Rajpal Yadav, Home Minister Bhupendra Singh, Minister of State Sanjay Pathak, actor Govinda, Bandakpur, Jageshwarham Bandakpur, Pandit Devoprabha Shastri Daddaji, Shivling
दमोह. आज गुरुपूर्णिमा पर शिष्य अपने गुरु का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे। जिले भर में गुरुपूर्णिमा पर विविध आयोजन होंगे। वहीं प्रसिद्ध तीर्थ बांदकपुर में आज देश भर से दद्दाजी के शिष्यों की मौजूदगी रहेगी। पंडित देवप्रभाकर शास्त्री दद्दाजी इन दिनों बांदकपुर में हैं। जिनके सानिध्य में 10 जुलाई से शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना हैं।
जानकारी के अनुसार आज गुरुपूर्णिमा पर दद्दाजी के हजारों शिष्य बांदकपुर पहुंचेंगे। बताया गया है कि दद्दाजी शिष्य मंडल में बॉलीबुड के स्टॉर, मप्र शासन के मंत्री सहित बड़ी संख्या में अन्य शिष्य भी बांदकपुर पहुंच सकते हैं। आज सुबह से ही यहां गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उपस्थित सभी शिष्यों को गुरु के आशीर्वाद के साथ ही भगवान भोलेनाथ के दर्शन का भी लाभ मिलेगा। रविवार को बांदकपुर में काफी भीड़ होने की उम्मीद हैं।
गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह, राज्यमंत्री संजय पाठक पहुंचेंगे बांदकपुर
दद्दाजी के शिष्य मप्र शासन के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह और राज्यमंत्री संजय पाठक भी आज गुरुपूर्णिमा पर बांदकपुर पहुंचेगे। मंत्रियों के कार्यक्रम भी जारी किए जा चुके हैं। पहले मंत्री भूपेंद्र सिंह बांदकपुर पहुंचेंगे। इसके बाद राज्यमंत्री संजय पाठक। मंत्रीद्वय आज गुरु से आशीर्वाद लेंगे।
आशुतोष राणा पहुंचे दमोह
फिल्म स्टार आशुतोष राणा भी गुरुपूर्णिमा पर गुरुदर्शन के लिए दमोह पहुंच चुके हैं। शनिवार की शाम वह दमोह पहुंचे। जो एक निजी होटल में रुके हुए हैं। इसके अलावा अभिनेता राजपाल यादव, गोविंदा के भी बांदकपुर पहुंचने की उम्मीद हैं। आज सुबह सभी अभिनेता, नेता शिष्य गुरु के चरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
Hindi News / Damoh / गुरुपूर्णिमा पर आज बांदकपुर में लगेगा नेता, अभिनेताओं का मेला