दमोह

नदी में बाढ़, 24 घंटे पेड़ पर रहकर दो युवकों ने बचाई जान, सुबह हुआ रेस्क्यू

जिले के केरबना गांव में दो युवक बेबस नदी के अचानक उफान पर आ जाने की वजह से नदी में फंस गए, जिन्होंने 24 घंटे पेड़ पर चढ़े रहकर अपनी जान बचाई। सोमवार सुबह एसडीआरएफ ने युवकों को बचाने रेस्क्यू किया और उन्हें वापस किनारे लाया गया।

दमोहAug 06, 2024 / 11:25 am

pushpendra tiwari

दमोह/बटियागढ़. जिले के केरबना गांव में दो युवक बेबस नदी के अचानक उफान पर आ जाने की वजह से नदी में फंस गए, जिन्होंने 24 घंटे पेड़ पर चढ़े रहकर अपनी जान बचाई। सोमवार सुबह एसडीआरएफ ने युवकों को बचाने रेस्क्यू किया और उन्हें वापस किनारे लाया गया। बताया गया है कि युवक मछली पकडऩे के लिए नदी में गए हुए थे और इसी दौरान तेज बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ गया।
रेस्क्यू प्रभारी प्लाटून कमांडर प्राची दुबे ने बताया कि गूगरा गांव निवासी दो युवक संजय पारदी २९, सुम्मेद आदिवासी २४ मछली पकडऩे के उद्देश्य से नदी में गए थे, लेकिन दोनों नदी के बीचों बीच फस गए। इसी बीच नदी का जल स्तर बढ़ गया। दोनों युवकों को सुबह करीब 7 बजे सुरक्षित बाहर निकाला गया है। इस दौरान मौके पर एसडीएम पथरिया निकेत चौरसिया, तहसीलदार रॉबिन जैन मौजूद रहे। इधर युवकों ने बताया कि रविवार को करीब ११ बजे वह पेड़ पर चढ़ गए थे और रात पेड़ पर ही रहकर गुजारी। सुबह जब रेस्क्यू टीम पहुंची, तो राहत मिली। उन्होंने बताया कि पेड़ पर चढ़े होने की जानकारी रविवार को फोन से दे दी थी। इधर जानकारी सामने आई है कि नदी का जलस्तर अधिक होने की वजह से रविवार को युवकों का रेस्क्यू नहीं हो सका था।
यह भी पढ़ें..

गायत्री परिवार द्वारा वृक्षगंगा अभियान के तहत खड़ेरी में 10 हजार पौधरोपण की शुरुआत

बटियागढ़. वृक्षगंगा अभियान तहत गायत्री परिवार द्वारा ग्राम खड़ेरी में 10 हजार पौधरोपण की शुरुआत की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में देवमंच का पूजन मप्र सरकार के राज्यमंत्री लखन पटेल द्वारा किया गया। मंंत्री द्वारा कृषि उपज मंडी में 5 पौधों का रोपण किया गया। खड़ेरी ग्रामपंचायत के सरपंच प्रतिनिधि गोविंद पटेल द्वारा ग्राम पंचायत की लगभग 50 एकड़ बंजर भूमि पर विगत दिनों एक पत्थर की खकरी बना कर बाउंड्री बना दी गई थी, इसी में 10 हजार पौधा लगाए जा रहे हैं। पंचायत द्वारा अभी तक 03 हजार पौधो का रोपण किया जा चुका है, साथ ही उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया है। इसी क्रम में इसी स्थान पर श्रीराम स्मृति उपवन, नवग्रह वाटिका व नक्षत्र वाटिका के लिए पौधरोपण किया गया। आज प्रज्ञा मंडल खडेरी व गायत्री परिवार के अर्जुनलाल पटेल, बीपी गर्ग, पंकज हर्ष श्रीवास्तव, भूपसिंह ठाकुर, पुनीत मिश्रा, सुरेश नामदेव, भूपेंद्र तिवारी, संदीप विश्वकर्मा, लझन शुक्ला, सिध्दार्थ पटेल, अर्चना राय, विद्या राजपूत, सुधा गुप्ता सहित काफी संख्या में अन्य लोगों की मौजूदगी रही।
यह भी पढ़ें..

असाटी समाज की महिलाओं ने हरियाली तीज महोत्सव मनाया

बटियागढ़. जिले के फुटेरा कला में हरियाली तीज महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ महिलाओं ने मनाया। इस अवसर पर सर्वप्रथम सुंदरकांड का आयोजन किया गया व प्रतिभोज कर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। सभी महिलाओं ने प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और झूलाझूल कर हरियाली तीज मनाई। बुजुर्ग महिलाओं ने सभी को अच्छी कला प्रदर्शन पर उपहार देकर आशीर्वाद दिया।
बताया गया कि हरियाली तीज पर हुई प्रतियोगिताओं में विजेताओं में रुचि ऋषि असाटी, रिंकी, तरुण असाटी, पूनम प्रदीप असाटी, समता आशीष असाटी को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में फुटेरा कला और बटियागढ़ असाटी समाज की महिलाओं की विशेष उपस्थिति रही।

Hindi News / Damoh / नदी में बाढ़, 24 घंटे पेड़ पर रहकर दो युवकों ने बचाई जान, सुबह हुआ रेस्क्यू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.