दमोह. असलाना रेलवे स्टेशन को छोडऩे के बाद कोयला से लोड मालगाड़ी ने पूरी रफ्तार पकड़ ली थी और सागर की ओर तेजी से जा रही थी। इसी बीच करीब ४ किमी आगे मालगाड़ी के बीच से करीब २९वां डिब्बा पटरी छोड़ते हुए दूसरे डिब्बे के ऊपर चढ़ गया और एक के बाद एक डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ते हुए फिक गए। टनों से कोयला लोड होने के बाद भी डिब्बे गाड़ी से निकलकर फिक गए और डाउन ट्रैक पर जा गिरे। हादसा इतना भयानक था कि आसपास रहने वाले लोग डर गए और आवाज सुनकर रेलवे ट्रैक की ओर भागे। इधर, हादसा के बाद पायलट ने मालगाड़ी रोक दी। इस दुर्घटना के तत्काल बाद पायलट ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। जिससे रेलवे पूरी तरह अलर्ट हो गया। इधर, सागर की ओर से आ रही दरभंगा एक्सप्रेस भी दुर्घटना स्थल पर पहुंचने वाली थी। जो पथरिया से निकलकर असलाना ही पहुंच रही थी, लेकिन तत्काल ही उसे रोक दिया गया। सुनार नदी के ब्रिज के पास दरभंगा एक्सप्रेस को रोका गया, वहां से घटनास्थल महज ३ किमी ही शेष था। रेलवे की इस सतर्कता से बड़ी दुर्घटना भी टल गई है। वहीं दरभंगा एक्सप्रेस भी रात साढ़े ७ बजे तक वहीं फंसी हुई है, जिससे दूसरा इंजन लगाकर वापस पथरिया स्टेशन ले जाने के प्रयास जारी है। इधर, दरभंगा एक्सप्रेस में सवार हजारों लोग इससे काफी परेशान नजर आए। जबकि वह हादसा टलने के कारण भगवान का शुक्र भी करते नजर आए।
– पटरी पर काफी नुकसान, ३ से ४ दिन तक बंद रह सकता है अप ट्रैक मौके की स्थिति को देखकर स्पष्ट है कि यह बड़ा हादसा है। जिस तरह से मालगाड़ी पटरी पर दुर्घटनाग्रस्त हुई है, उससे करीब एक से डेढ़ किमी की पटरी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पटरी की स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके सुधार में ३ से ४ दिन का समय लग सकता है। ऐसे में दमोह से सागर ट्रैक ३ से ४ दिन तक बंद रह सकता है। इधर, शाम ७ बजे इंजन की तरफ से आगे मालगाड़ी के डिब्बे को खोलकर बढ़ा दिया गया है। जबकि कटनी से आ रही रेल सहायता गाड़ी का इंतजार किया जा रहा था। मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे है।
– दो दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित अप ट्रैक पर हुई इस दुर्घटना के बाद बीना-कटनी रेलमार्ग पूरी तरह ठप हो गया है। दोनों ही ओर से आने वाली ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर अस्थाई ठहराव दे दिया हैं। जबकि लोकल में चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को स्टेशनों से रवानगी तक नहीं दी गई है। ऐसे में इनके निरस्त होने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं। शाम ५ बजे बजे के बाद दमोह से सागर और सागर से दमोह की ओर आने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनें इससे प्रभावित हो गई हैं। जिसमें दो पैसेंजर, दयोदया, गोंडवाना, संपर्कक्रांति, दरभंगा, संतरागाछी हमसफर, विध्यांचल सहित अन्य ट्रेनें है।
– ट्रेनों को दमोह से वापस कटनी भेजा इस दुर्घटना के बाद दमोह पहुंच चुकी सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, बांदकपुर पहुंच चुकी गोंडवाना एक्सप्रेस को शाम ८ बजे ट्रैक क्लीयर नहीं मिलने पर विशेष इंजन की मदद से वापस किया गया है। दोनों ही ट्रेनों को वापस कटनी भेजा गया है, जहां से यह बाया इटारसी होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। वहीं इसी तरह सागर से दमोह की ओर आने वाली ट्रेनों को भी वापस बीना ले जाया जा रहा है, जहां से इन्हें डाइवर्ट किया जा रहा है। इसके अलावा दमोह की ओर आने वाली सभी ट्रेनों को कटनी और बीना से डाइवर्ट कर दिया गया है। जो उसी रूट से आगामी सूचना तक संचालित होंगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सुधार कार्य तक कोई भी ट्रेन कटनी-बीना ट्रैक पर नहीं चलाई जाएगी।
– त्योहार के समय हजारों यात्री हुए परेशान त्योहार और अवकाश के समय हुई इस रेल दुर्घटना के बाद हजारों की संख्या में रेल यात्री ट्रेनों में ही फंसे रह गए। कटनी से बीना के बीच फंसी ट्रेनों के यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन ट्रेनों के १० से १२ घंटे तक देरी से पहुंचने की संभावना है। जबकि बीना और कटनी से दूसरी ट्रेनों के डाइवर्ट होने की स्थिति में इन ट्रेनों में सवार यात्रियों को भी ४ से ८ घंटे तक की परेशानी हो सकती है। ऐेसे में हजारों की संख्या में यात्रियों को राखी, स्वतंत्रता दिवस के अवकाश में परेशानी का सामना करना पड़ा है।
तात्कालिक जानकारी यह है कि मालगाड़ी का २९वां डिब्बा दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जिससे करीब ७ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। दुर्घटना में पटरी क्षतिग्रस्त हुई है। ट्रेनों को डाइवर्ट कर दिया है। रेल सहायता ट्रेन कटनी से दुर्घटना स्थल पहुंचने वाली है, जहां ट्रैक को क्लीयर कराया जाएगा। साथ ही जरूरी काम शुरू होंगे।
हर्षित श्रीवास्तव, सीपीआरओ पमरे