दमोह

BLAST LIVE VIDEO : धमाके से दहला शहर, देखें वीडियो

जब्त पटाखों को नष्ट करते वक्त हुआ विस्फोट, मोबाइल में कैद हुई ब्लास्ट की LIVE तस्वीरें..

दमोहNov 22, 2023 / 03:11 pm

Shailendra Sharma

दमोह शहर एक बार फिर ब्लास्ट की आवाज से दहल उठा, हालांकि इस बार हुए ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन धमाके की आवाज से लोग हैरान जरुर हो गए। दरअसल दमोह में जब्त अवैध पटाखों को प्रशासन नष्ट कर रहा था और इसी दौरान जब्त पटाखों में ये ब्लास्ट हुआ जिसकी तस्वीरें मोबाइल में कैद हुई हैं जिसे देखकर भी हैरान हो जाएंगे।

जब्त पटाखों में हुए धमाके से दहशत
बताया गया है कि दमोह शहर के नया बाजार नंबर 2 में दीपावली के पहले अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद हरकत में आए प्रशासन ने दूसरे दिन मृतक फैक्ट्री संचालक के भाई के घर से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था जिसकी मात्रा करीब 90 किलो थी। इसी 90 किलो विस्फोटक को डिस्पोज करने के लिए प्रशासन का अमला शहर के बाहर मैदानी इलाके में ले गया था। बताया गया है कि विस्फोटक सामग्री को नष्ट करते वक्त इतना तेज ब्लास्ट हुआ कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी जिससे एक बार फिर लोग दहशत में आ गए।

देखें वीडियो-

https://youtu.be/x0bUOkBQC7g
दीपावली के पहले हुए ब्लास्ट से सहम उठा था शहर
बता दें कि दमोह में दीपावली से पहले एक घर में चलाई जा रही पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था। इस घटना में फैक्ट्री संचालक सहित 5 लोगों की जान चली गई थी और 1 दर्जन लोग घायल हुए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस घटना से पूरा शहर दहशत में आ गया था।
देखें वीडियो-

Hindi News / Damoh / BLAST LIVE VIDEO : धमाके से दहला शहर, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.