दमोह। अस्पताल चौराहा से मंगलवार को साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। जो कि अस्पताल चौराहा से प्रारंभ हुई और साइकिलों पर सवार युवाओं ने साइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ के नारे लगाए। राम मित्र मंडली की जूही मिश्रा व सतीश तिवारी ने यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली नगर के प्रमुख मार्ग से निकाली गई। जिसमें सभी जागरूक नागरिकों ने भाग लिया और नगर में जहां-जहां से निकले साइकिल चलाने का संदेश दिया। इस अवसर पर युवाओं की उपस्थिति रही।