scriptउमरा के लिए सऊदीअरब गया युवक 11 दिन पुलिस कस्टडी में नजरबंद रहा | A young man who went to Saudi Arabia for Umrah was kept in police custody for 11 days | Patrika News
दमोह

उमरा के लिए सऊदीअरब गया युवक 11 दिन पुलिस कस्टडी में नजरबंद रहा

मुंबई एअरपोर्ट से 4 सितंबर को सऊदी अरब के मक्का मदीना उमरा के लिए रवाना हुआ युवक 11 दिनों तक सऊदी अरब पुलिस की कस्टडी में नजरबंद रहने के बाद 1 अक्टूबर को अपने घर दमोह पहुंचा है।

दमोहOct 03, 2024 / 11:41 am

pushpendra tiwari

दमोह. मुंबई एअरपोर्ट से 4 सितंबर को सऊदी अरब के मक्का मदीना उमरा के लिए रवाना हुआ युवक 11 दिनों तक सऊदी अरब पुलिस की कस्टडी में नजरबंद रहने के बाद 1 अक्टूबर को अपने घर दमोह पहुंचा है।
बता दें कि दमोह शहर के बजरिया वार्ड नंबर 7 निवासी मोहम्मद गुलाम गोश को सऊदी अरब की पुलिस ने एक वीडियो बनाकर अपनी फेसबुक आइडी पर अपलोड करने की वजह से चिंहित किया और तलाश कर अपनी कस्टडी में लिया था। बाद में इसकी जानकारी भारतीय दूतावास को भेजी गई और सऊदी अरब से निष्कासित कर भारत वापस भेजा।
अपनी आपबीती को बखानते हुए गुलाम गोश ने बताया कि वह दमोह से 2 सितंबर को रवाना हुआ था। मुंबई की अलविरा टूर एजेंसी के जरिए उसने अपना वीजा बनवाया था। 4 सितंबर को वह मुुंबई से मक्का पहुंचा। यहां से 11 सितंबर को बस से मदीना के लिए रवाना हुआ था। 19 सितंबर को मदीना में उमरा के दौरान उसे सऊदी अरब की पुलिस ने पकड़ लिया और कस्टडी में लेकर नजरबंद कर दिया। 11 दिनों तक कस्टडी में रखने के बाद 30 सितंबर को पुलिस ने भारत जाने वाली फ्लाइट में बैठाकर भारत भेज दिया।
फोटो निकालकर की तलाश

गुलाम गोश का कहना है कि सऊदी अरब के कानून की जानकारी मुझे नहीं थी। वहां इबादत के कानून अलग हैं। मैंने अज्ञानतावश वीडियो बना लिया और सलाम पढ़ा, जो वहां प्रतिबंधित है। इसके बाद पुलिस ने मुझे टारगेट कर लिया और मेरी फोटो निकालकर तलाश शुरू कर दी। बाद में पुलिस मुझ तक पहुंची और मुझे अपनी कस्टडी में ले लिया और मेरा मोबाइल जब्त कर लिया और मोबाइल से उक्त आपत्तिजनक वीडियो डिलीट कराकर जब्त कर लिया। इसके बाद वह उस जगह लेकर पहुंचे, जहां काफी लोग पहले से बंद थे। यहां बंद रहने के दौरान ११ वें दिन मुझे बताया कि मुझे डिपोर्ट कर भारत भेजा जा रहा है और एअरपोर्ट ले गए, लेकिन एअरपोर्ट पर आम मुसाफिरों से दूर रखा गया। फ्लाइट आने पर सीधे फ्लाइट पर सवार कर दिया और इसी बीच मेरा मोबाइल मुझे वापस कर दिया। वही मुुंबई एअरपोर्ट पर मुझे मेरा पासपोर्ट वापस मिला।
दूतावास को मिली सूचना

सऊदी अरब पुलिस द्वारा भारतीय दूतावास को गुलामगोश के कस्टडी में लिए जाने की सूचना दी गई। जिसके बाद दूतावास से एक कर्मचारी गुलामगोश से मिलने पहुंचा। गुलामगोश को उक्त कर्मचारी ने बताया कि सऊदी अरब से निष्कासित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें..

धान की फसल में लगा माहू रोग, कृषि विभाग की टीम पहुंची

बम्होरी माला. बम्होरी माला अंचल के धान का कटोरा कहे जाने वाले क्षेत्र में इस समय धान में माहू रोग लगा हुआ है। यह रोग बम्हौरी मनगढ़ के अलावा माला मानगढ़, चिलौद, बनवार चोपरा और सिमरी खुर्द में लगा है इस रोग की लगने से धान का पत्ता में गलन होने लगती है। इस रोग की जांच करने के लिए कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र की संगठित टीम ने किसानों की समस्या को खेत में जाकर देखा और पाया कि धान में महू के साथ साथ तने के अंदर ईल्ली भी लगी हुई है। जो तने को नीचे से कट रही है और महू के कारण तने में सडन जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है इसके नियंत्रण के लिए किसी वैज्ञानिक डॉक्टर राजेश द्विवेदी जी ने बताया कि इसके कंट्रोल के लिए पाइमेट्रोजिन और धानुका का अप्लाई के नाम से 120 ग्राम प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में स्प्रे करें। जिससे धान की वर्तमान समस्याओं से निजात मिलेगा।

Hindi News / Damoh / उमरा के लिए सऊदीअरब गया युवक 11 दिन पुलिस कस्टडी में नजरबंद रहा

ट्रेंडिंग वीडियो