4 आरोपी विद्युत विभाग में रेलवे कर्मचारी
इस घटना के बारे में रेलवे के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने कहा कि 30 वर्षीय पीड़िता के साथ गुरुवार रात रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 8-9 पर इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस स्टाफ ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। सभी 4 आरोपी विद्युत विभाग में रेलवे कर्मचारी हैं। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
तिहाड़ जेल में बंद यासीन मलिक ने शुरू की भूख हड़ताल, अब आतंकी ने उठाई ये मांग
सभी आरोपी थे नशे में
ये घटना 21 जुलाई की रात साढ़े बारह बजे की बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि वारदात के वक्त सभी आरोपी नशे में थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़िता के साथ रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म 8-9 पर बिजली के रखरखाव स्टाफ की झोपड़ी में बलात्कार किया गया था।
ED raid in Bengal: जानिए कौन हैं अर्पिता मुखर्जी, पार्थ चटर्जी की करीबी कैसे बनीं
आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले दिल्ली के वसंत विहार में नाबालिग से गैंगरेप किया गया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।