scriptCG Road Accident: बाइक की ठोकर से सड़क पर गिरा कर्मचारी, ट्रक ने कुचल दिया.. हुई मौत | CG Road Accident: Employee fell on the road after being hit by a bike | Patrika News
दुर्ग

CG Road Accident: बाइक की ठोकर से सड़क पर गिरा कर्मचारी, ट्रक ने कुचल दिया.. हुई मौत

CG Road Accident: दुर्ग जिले में जेके लक्ष्मी सीनेंट फैक्ट्री के मेन गेट कर्मचारी को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

दुर्गJan 17, 2025 / 05:03 pm

Shradha Jaiswal

Road Accident
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जेके लक्ष्मी सीनेंट फैक्ट्री के मेन गेट कर्मचारी को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना मुरमुंदा के पास शराब के नशे में बाइक चालक ने साइकिल सवार को ठोकर मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गया। ट्रक पहुंचा और सिर को कुचलते हुए निकल गया।
यह भी पढ़ें

CG Road Accident: सड़क किनारे उल्टी कर रहे युवक को ट्रेलर ने रौंदा, हो गई मौत

CG Road Accident: कर्मचारी की हुई मौत

CG Road Accident: नंदिनी टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि बुधवार की रात जेके लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री के मेन गेट की है। नंदिनी खुंदनी निवासी हिमांषु जांगड़े (26 वर्ष) जेके लक्ष्मी कंपनी का कर्मचारी है। वह रात को ड्यूटी कर बाइक से अपने घर के लिए निकाला। जैसे ही कंपनी के मेन गेट पर पहुंचा, कंपनी की सीमेंट से भार ट्रक सीजी 07 बीआर 7162 के चालक ने हिमांशु की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। घयाल अवस्था में उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
टीआई ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे की घटना है। साइकिल सवार घर जा रहा था। बाइक सवार ने ठोकर मारा। साइकिल सवार सड़क पर गिरा। पीछे से ट्रक चालक ने कुचल दिया। र्नाक हादसे में साइकिल सवार का पूरा चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वहीं मृतक के वारिसान की खोजबीन की जा रही है।

Hindi News / Durg / CG Road Accident: बाइक की ठोकर से सड़क पर गिरा कर्मचारी, ट्रक ने कुचल दिया.. हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो