यह घटना पश्चिम बंगाल के हुगली जिले की है। जहां कलियुगी बेटी ने पिता-पुत्री के रिश्ते को तार-तार करते हुए महज संपत्ति की लालच में उन्हें हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया।
यह भी पढ़ेंः
Manipur: आतंकियों ने घात लगाकर सेना की टुकड़ी पर किया हमला, परिवार के साथ CO शहीद, सीएम बोले- दोषियों को नहीं बख्शेंगे हुगली के उत्तरपाड़ा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों को पता चला कि एक बेटी ने ही अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। वो भी ऐसे पिता की जो तलाक के बाद से अपने बेटी का भरण पोषण कर रहा था।
रिटायर्ड रेल कर्मचारी 62 वर्षीय कालीपदो दास को क्या पता था कि जिस बेटी को उन्होंने अंगुली पकड़कर चलना सिखाया था, एक दिन वही बेटी उनकी बेरहमी से जान ले लेगी। केया दास अपने पति से डिवोर्स लेने के बाद अपने इकलौते बेटे अभिषेक अधिकारी के साथ अपने पिता के साथ रह रही थी। लेकिन संपत्ति को लेकर उठे विवाद ने केया को इस तरह हैवान बना दिया कि उसने अपने ही पिता के सिर पर ईंट मारकर उन्हें लहू लुहान कर दिया। जब तक वे समझ पाते तब तक उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के 83 आरोपियों को 2-2 लाख रुपए की मिलेगी मदद, पंजाब सरकार ने किया ऐलान आरोपी बेटी गिरफ्तार चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी डॉ. अरविंद आनंद के मुताबिक पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के अंतर्गत केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। केया दास से पूछताछ जारी है।
उन्होंने यह भी बताया कि बेटी का बाप के साथ कुछ संपत्ति विवाद चल रहा था जिसके कारण दोनों में विवाद बढ़ते-बढ़ते बेटी ने इस तरह से जघन्य अपराध को अंजाम दिया।
वहीं बताया जा रहा है कि इस वारदात के बाद से ही केया दास का बेटा अभिषेक फरार चल रहा है। पुलिस को शक है कि हत्या में उसके बेटे अभिषेक का भी हाथ हो सकता है।