Husband murder: पति की हत्या कर फरार हुई पत्नी 2 दिन बाद ही गिरफ्तार, बोली- मेरे चरित्र पर करता था शक
Husband murder: शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद पति ने पत्नी से की थी मारपीट, गुस्से में पत्नी ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर उतार दिया था मौत के घाट
अंबिकापुर. मैनपाट के नर्मदापुर में एक महिला ने टांगी से हमला कर पति की हत्या (Husband murder) कर दी थी। इसके बाद फरार हो गई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को 2 दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया। महिला ने बताया कि पति उसके चरित्र पर शंका करता था। इस बात को लेकर अक्सर वह मारपीट करता था। घटना दिवस 24 दिसंबर की रात को चरित्र शंका को लेकर पति उसके साथ मारपीट व विवाद कर रहा था। इस दौरान गुस्से में उसने टांगी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को जेल दाखिल कर दिया है।
कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नर्मदापुर खालपारा निवासी बलीराम माझी 28 वर्ष अपनी पत्नी नइहारो बाई 26 वर्ष के साथ २4 दिसंबर की रात घर में शराब पी रहा था। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पत्नी ने घर में रखे टांगी (Husband murder) से पति के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।
पति की हत्या करने के बाद महिला मौके से फरार हो गई। 25 दिसंबर की सुबह पड़ोसी की सूचना पर कमलेश्वरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। इस दौरान यह बात सामने आई थी कि दोनों के कोई संतान नहीं होने की वजह से हुए विवाद में हत्या (Husband murder) की गई है।
पति की हत्या करने के बाद नइहारो मौके से फरार हो गई थी। पुलिस ने घटना के 2 दिन बाद ही उसे गिरफ्तार किया है। उसने पुलिस को बताया कि उसका पति उस पर चरित्र को लेकर शंका करता था। किसी गैर मर्द से अवैध संबंध का आरोप लगाकर अक्सर मारपीट व विवाद करता था। घटना दिवस (Husband murder) भी शराब पीने के दौरान चरित्र शंका को लेकर विवाद शुरु हो गया था।
नईहारो बाई अपने पति के साथ अकेली रहती थी। दोनों का कोई संतान भी नहीं थे। वहीं पुलिस ने पति की हत्या (Husband murder) के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी भी जब्त की है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर निरीक्षक भरत लाल साहू, प्रधान आरक्षक अखिलेश भगत, महिला आरक्षक डायमंड सिंह, आरक्षक परवेज फिरदौसी व देवदत्त सिंह शामिल रहे।
Hindi News / Ambikapur / Husband murder: पति की हत्या कर फरार हुई पत्नी 2 दिन बाद ही गिरफ्तार, बोली- मेरे चरित्र पर करता था शक