थानाधिकारी नेकीराम ने बताया कि साइबर ठगी के आरोप में 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर मोबाइल भी बरामद किए हैं। एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस ने इरसाद खां उर्फ इरफान खां पुत्र फजरू खां मेव, रासिद खां पुत्र फजरू मेव, अन्नी खां पुत्र असरू खां मेव निवासी समयसिहं का बास थाना गोविन्दगढ़, नौसाद खां पुत्र सुबेदीन खां मेव निवासी नांगलियान का बास थाना गोविन्दगढ, वाजिद खां पुत्र सुबान खां मेव निवासी दोसरस थाना गोवर्धन जिला मथुरा उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल बरामद किए है।
रात को चलाते थे ठगी का नेटवर्क : पुलिस ने बताया कि साइबर ठग रात्रि में ठगी का नेटवर्क चलाते थे। गिरोह का एक साइबर ठग एक्सप्रेस वे और हाईवे पर ट्रक लेकर जाता और पेट्रोल पंप संचालक से ट्रांसपोर्टर बनाकर अपने साथी साइबर ठग जो गोविंदगढ़ में मौजूद रहता, उसे कॉल करता और कहता कि इसकी गाड़ी में डीजल खत्म हो गया। 10000 का डीजल डाल दो और 10000 इसे खर्चे के लिए दे देना और अपने साथी साइबर ठग जो कि ड्राइवर बनाकर पेट्रोल पंप संचालक के पास जाता, उसके व्हाट्सऐप पर 20 हजार रुपए फोनों पे का फर्जी ट्रांजेक्शन डाल देता।
एक कमरे में बैठकर चलाते थे नेटवर्क आरोपी साइबर ठग एक कमरे में बैठकर अपना नेटवर्क चलाते थे। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए कमरे के चारों तरफ के रास्तों पर लड़के बैठा देते थे। जैसे ही कोई गाड़ी उनके कमरे की तरफ जाती, उन्हें फोन करते और मौके से फरार हो जाते थे।
पांच साइबर ठग गिरफ्तार पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गोविंदगढ़ थाना इलाके के हैं और यहीं पर बैठकर अपना नेटवर्क चलाते थे। एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है।
नेकीराम, थानाधिकारी, गोविन्दगढ़।