सुरक्षा बल तैनात सियासी रंजिश में मारे गए भाजपा कार्यकर्ता का नाम चंदन शॉ है। इस घटना के बाद से 24 परगना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तनाव है। नाजुक स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में भारी मात्रा में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। इस मामले में अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि हत्या टीएमसी कार्यकर्ताओं ने की है या भाजपा के आपसी कहल की वजह से हुई है।
गुरुग्राम में नमाज पढ़कर लौट रहे युवक से मारपीट, पुलिस ने बताया मामूली घटना सभी चरणों में हिंसा आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान सभी चरणों में हिंसक घटनाएं हुईं। इनमें से अधिकांश मामलों में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं पर हमला बोलने से जुड़ा था। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं की हत्या भी हुई। यहां तक भाजपा के लोकसभा प्रत्याशियों पर भी हमले हुए।