यह खबर भी पढ़ें— लोजपा नेता चिराग पासवान की भाजपा को चेतावनी, 2019 में उठाना पड़ सकता है नुकसान
तीन प्रोफेसरों पर यौन शोषण कास आरोप
आईआईटी रुड़की में नैनोटेक्नॉलजी सेंटर की एक दलित स्कॉलर ने अपने तीन प्रोफेसरों पर यौन शोषण कास आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप था कि पीएचडी गाइड बने तीनों फैकल्टी मेंबर्स ने पहले तो उसका यौन शोषण किया और फिर उसको जातिसूचक शब्द कहकर प्रताड़ित किया। एसएसपी हरिद्वार की ओर से जारी विज्ञप्ति जारी के अनुसार मामले की जांच के लिए कनखल उपाधीक्षक की अगुवाई में एसआईटी की गठन किया था। जांच में समाने आया है कि छात्रा द्वारा लगाए गए सभी आरोप सही नहीं हैं।
यह खबर भी पढ़ें— दिल्ली: रेप पीड़िता के साथ कार सवार तीन लोगों ने की दरिंदगी, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
3 प्रोफेसरों पर मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार बावजूद सभी आरोप सत्य न निकलने के शिकायत में कुछ सच्चाई भी है, जिसके चलते तीनों आरोपियों पर आपराधिक मामला बनता है। पुलिस ने कोतवाली रुड़की में 3 प्रोफेसरों पर यौन शोषण और जातिगत भेदभाव के आरोपों में मामला दर्ज कर लिया है।