scriptAhmedabad: फर्जी पीएमजेएवाई कार्ड मामले में चिराग राजपूत गिरफ्तार | Ahmedabad: Chirag Rajput arrested in fake PMJAY card case | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: फर्जी पीएमजेएवाई कार्ड मामले में चिराग राजपूत गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में किया पेश, पांच दिन का रिमांड मंजूर

अहमदाबादJan 11, 2025 / 10:26 pm

nagendra singh rathore

Chirag Rajput
नियमों को ताक पर रखकर फर्जी तरीके से पीएमजेएवाई कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनाने के मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने ख्याति अस्पताल के सीईओ चिराग राजपूत को गिरफ्तार किया है। आर्थिक लाभ कमाने को जरूरत के बिना ही मरीजों की एंजियोप्लास्टी करने के चलते ख्याति अस्पताल में दो मरीजों की मौत होने के बात जांच में पता चला कि अस्पताल के संचालक जिन मरीजों के पास कार्ड नहीं होता था, उनके कार्ड भी बनवाते थे। चाहे वह योग्य हों या नहीं।
यह तथ्य सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने ख्याति अस्पताल के सीईओ चिराग राजपूत के विरुद्ध एक और मामला दर्ज किया था। इस मामले में शुक्रवार को चिराग को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी का पांच दिन का रिमांड मंजूर किया है।
रिमांड के लिए क्राइम ब्रांच की ओर से बताए गए कारणों में प्रमुख कारण यह है कि नियम के विरुद्ध कितने लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाए गए। इन कार्ड के आधार पर कितने क्लेम मंजूर कराए गए हैं, उसकी तकनीकी जांच करनी है। इसके लिए आरोपी की रिमांड की जरूरत है। यह मुख्य आरोपियों में से एक है। यह सभी 1500-2000 रुपए में जो लोग इस कार्ड के योग्य नहीं होते थे उनके भी कार्ड बना देते थे।

कार्ड बनाने वाली एजेंसी के लोग ही शामिल

गुजरात में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया करने वाली निजी एजेंसी एन्सर कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड का गुजरात हैड निखिल पारेख व अन्य कर्मचारी भी इसमें शामिल थे। इस मामले में अहमदाबाद निवासी निमेष डोडिया, मो.फजल शेख व मो.अशफाक शेख, भावनगर का नरेन्द्र सिंह गोहिल व इम्तियाज और सूरत निवासी इमरान कारीगर, निखिल पारेख, पीएमजेएवाई का पूर्व जीएम डॉ.शैलेष आनंद और कर्मचारी मिलाप पटेल को पकड़ा जा चुका है। ख्याति अस्पताल का सीईओ चिराग राजपूत फरार था। इसके अलावा ख्याति अस्पताल का निदेशक कार्तिक पटेल व बिहार का राशिद अभी फरार हैं।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: फर्जी पीएमजेएवाई कार्ड मामले में चिराग राजपूत गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो