बात वर्ष 2015 की है। उस समय आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला की तैनाती मथुरा में डीएम पद पर थी। अक्टूबर माह में जब वे छुट्टियां मनाने दुबई गईं थीं, इसी बीच उनका तबादला डीएम बुलंदशहर के पद पर हो गया। उस दौरान अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे और उन्होंने एक निर्देश जारी किया था कि सभी अधिकारी आदेश जारी होने की रात ही अपना चार्ज संभाल लें। उस में बी चंद्रकला ने दुबई में बैठे बैठे ही फैक्स और ईमेल के जरिए चार्ज ले लिया था। मेल पर ही उन्होंने सीडीओ को चार्ज भी दे दिया था। ऑनलाइन ज्वाइनिंग के तीन दिन बाद कल बुलंदशहर पहुंचीं और कोषागार में औपचारिक कार्यभार ग्रहण किया। माना जाता है कि विदेश में रहते हुए इस तरह से किसी जिले के डीएम का चार्ज लेनी वाली बी चंद्रकला पहली आईएएस अधिकारी हैं।