scriptजानिए आईएएस बी चंद्रकला से जुड़ी ऐसी बात जो आप शायद न जानते हों… | unknown fact about joining of IAS Officer B Chandrakala latest news | Patrika News
मथुरा

जानिए आईएएस बी चंद्रकला से जुड़ी ऐसी बात जो आप शायद न जानते हों…

2008 बैच की यूपी कैडर आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला ने मथुरा से तबादले के दौरान बनाया था रिकॉर्ड।

मथुराJan 07, 2019 / 03:01 pm

suchita mishra

मथुरा। वर्ष 2008 बैच की यूपी कैडर आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला अक्सर किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही उनके घर पर अवैध खनन को लेकर सीबीआई का छापा पड़ा है जिसको लेकर वे फिर से चर्चा में हैं। उनके दो बैंक अकाउंट और एक लॉकर भी सीज कर दिए गए हैं। डीएम दीदी और लेडी सिंघम के नाम से मशहूर बी चंद्रकला को सपा के कार्यकाल में काफी ताकतवर अधिकारियों में गिना जाता था। बी चंद्रकला को लेकर आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनके बारे में एक ऐसी बात जो बहुत कम लोग जानते होंगे।
ऑनलाइन चार्ज लेने वाली पहली आईएएस
बात वर्ष 2015 की है। उस समय आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला की तैनाती मथुरा में डीएम पद पर थी। अक्टूबर माह में जब वे छुट्टियां मनाने दुबई गईं थीं, इसी बीच उनका तबादला डीएम बुलंदशहर के पद पर हो गया। उस दौरान अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे और उन्होंने एक निर्देश जारी किया था कि सभी अधिकारी आदेश जारी होने की रात ही अपना चार्ज संभाल लें। उस में बी चंद्रकला ने दुबई में बैठे बैठे ही फैक्स और ईमेल के जरिए चार्ज ले लिया था। मेल पर ही उन्होंने सीडीओ को चार्ज भी दे दिया था। ऑनलाइन ज्वाइनिंग के तीन दिन बाद कल बुलंदशहर पहुंचीं और कोषागार में औपचारिक कार्यभार ग्रहण किया। माना जाता है कि विदेश में रहते हुए इस तरह से किसी जिले के डीएम का चार्ज लेनी वाली बी चंद्रकला पहली आईएएस अधिकारी हैं।

Hindi News / Mathura / जानिए आईएएस बी चंद्रकला से जुड़ी ऐसी बात जो आप शायद न जानते हों…

ट्रेंडिंग वीडियो