बिहार में इस हफ्ते हत्या से जुड़ी कई खबरों सामने आईं। बीते शनिवार को दो व्यापारियों की हत्या हुई थी। गया के रहने वाले पिंटू सिंह का अपहरण कर हत्या की गई थी। गया में आमस के सिमरा मोड़ के पास गोलियों से भुना हुआ पिंटू का शव मिला था। वहीं दरभंगा में एस के शाही कंस्ट्रक्शन के मालिक कुशेष प्रसाद शाही को बाइक पर सवार लोगों ने गोली मार दी थी। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इससे पहले अपराधियों ने गुरुवार (20 दिसंबर) को पटना के एक बड़े कारोबारी और भाजपा नेता गुंजन खेमका की वैशाली में ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। गुंजन खेमका गोपाल खेमका के बेटे थे। वहीं सोमवार को गैसड़ी क्षेत्र के नचौरा गांव में गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक अल्लाउद्दीन खां के रिश्तेदार इमरान अहमद की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई।