scriptरिश्वत कांड में फंस गए जज साहब! बेल के लिए खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, जानें पूरा मामला | Satara judge booked in bribery case reach Bombay High Court for bail | Patrika News
मुंबई

रिश्वत कांड में फंस गए जज साहब! बेल के लिए खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, जानें पूरा मामला

Bombay High Court: एसीबी ने न्यायाधीश के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

मुंबईJan 09, 2025 / 04:49 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra News : महाराष्ट्र में एक सत्र अदालत के न्यायाधीश के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। अपने खिलाफ दर्ज रिश्वत मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी जज ने बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) का रुख किया है। गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने धोखाधड़ी के एक मामले में जमानत देने के लिए कथित तौर पर 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में सतारा जिला और सत्र न्यायाधीश धनंजय निकम (Dhananjay Nikam) पर मामला दर्ज किया है।  
बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश एन आर बोरकर की एकल पीठ ने बुधवार को कहा कि वह 15 जनवरी को अपने कक्ष में याचिका पर सुनवाई करेंगे, क्योंकि इसमें एक न्यायिक अधिकारी शामिल है।

वकील वीरेश पुरवंत के माध्यम से याचिका दायर करने वाले निकम ने कहा कि वह निर्दोष हैं और उन्हें मामले में फंसाया गया है। याचिका में कहा गया है कि एफआईआर में निकम द्वारा पैसे की कोई सीधी मांग या स्वीकृति नहीं दिखाई गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, जमानत याचिका में आगे तर्क दिया गया कि न्यायाधीश को न तो शिकायतकर्ता और अन्य आरोपियों के बीच बैठकों के बारे में पता था और न ही शिकायतकर्ता जमानत मांगने वाले आरोपी से संबंधित है। याचिका में कहा गया है कि निकम तब छुट्टी या प्रतिनियुक्ति पर थे, जिससे आरोपों पर संदेह हो रहा है।           
रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, उसके पिता नागरिक रक्षा कर्मचारी हैं, जो अभी सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगने के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।    
निचली अदालत द्वारा जमानत देने से इनकार करने के बाद महिला ने सतारा सत्र अदालत में एक नई जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर निकम को सुनवाई करनी थी।

यह भी पढ़ें

मालेगांव में बांग्लादेशी घुसपैठियों ने कैसे बनवाएं फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट? SIT जांच के आदेश

एसीबी ने आरोप लगाया कि दो आरोपियों मुंबई के किशोर संभाजी खरात और सतारा के आनंद मोहन खरात ने निकम के कहने पर महिला से 5 लाख रुपये की मांग की और पक्ष में आदेश देने का दावा किया।
भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ने दावा किया कि 3 से 9 दिसंबर 2024 के बीच उनकी जांच के दौरान रिश्वत की मांग का सत्यापन किया गया, जिससे पुष्टि हुई कि निकम ने रिश्वत मांगने के लिए खरात के साथ मिलीभगत की थी।  
जिसके चलते एसीबी ने निकम, किशोर खरात, आनंद खरात और एक अज्ञात व्यक्ति पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। निकम की याचिका में कहा गया है कि उन्होंने न तो जमानत याचिका पर सुनवाई टाली और न ही पक्ष में फैसला देने का कोई वादा किया।

Hindi News / Mumbai / रिश्वत कांड में फंस गए जज साहब! बेल के लिए खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो