scriptCG Suicide News: खाकी शर्मसार! युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, भाई बोला – पुलिस ने मांगे 10 हजार रुपए फिर… जानें | CG Suicide News: Tired of police harassment, youth hangs himself | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Suicide News: खाकी शर्मसार! युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, भाई बोला – पुलिस ने मांगे 10 हजार रुपए फिर… जानें

Janjgir Champa News: जांजगीर चांपा के एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बड़े भाई रमेश यादव ने पुलिस पर 10 हजार रुपए की मांगने का आरोप भी लगाया है

जांजगीर चंपाJan 09, 2025 / 11:07 am

Khyati Parihar

CG Suicide Case

CG Suicide Case

CG Suicide News: जांजगीर चांपा के एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवक के खिलाफ एक महिला ने थाने में मारपीट किए जाने की शिकायत की थी। मामले में परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि पुलिस के द्वारा प्रताड़ित किए जाने से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। परिजनों ने जांच की मांग की है।
अकलतरा थाना के पीछे में रहने वाले युवक बलराम उर्फ बल्लू यादव पिता चमारु यादव (27) के खिलाफ पड़ोस में रहने वाली महिला ने लगभग तीन साल पहले मारपीट व छेड़छाड़ करने की रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस में रिपोर्ट होने से बल्लु हमेशा गुमशुम रहता था। अभी कुछ दिन पहले फिर से महिला के द्वारा बुल्लू के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट लिखाई गई। इसके लिए युवक को थाने में बार-बार पूछताछ के बुलाया जा रहा था, परंतु डर से वह थाना नहीं गया। जब वह थाना नहीं पहुंचा तो अकलतरा थाने से एएसआई केके कोसले और एक आरक्षक अजय भानू उसके घर पहुंचे और गाली-गलौज की। इससे परेशान होकर युवक ने दोपहर 3 फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें

Bhilai Suicide Case: लैब टेक्नीशियन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पत्नी से मांगी माफी, जानें वजह

उस समय घर पर उसकी भतीजी थी, जिसने चाचा को फांसी पर लटके देखकर रस्सी को काटा और घरवालों को खबर किया गया। जिस पर युवक के पिता और बड़े भाई और भाभी घर पहुंचे तो उनका छोटा भाई मृत पड़ा हुआ था। युवक की मां अपने मंझले बेटे के घर गई हुई थी। जानकारी मिलते पहुंची वृद्ध मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
युवक की भाभी ने बताया कि सुबह दो पुलिस वाले उनके घर पर आए थे और उसके द्वारा बल्लू को बुलाया और उसको घर के सामने हाट बाजार के पास लेकर गाली-गलौज करने लगे। तब से उनका देवर डरा सहमा था। बड़े भाई रमेश यादव ने पुलिस पर 10 हजार रुपए की मांगने का आरोप भी लगाया है। फिलहाल परिजनों का कहना है कि युवक सीधा-साधा था। महिला द्वारा मारपीट का आरोप लगाने के बाद पुलिस के प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी की है। इस पर जांच की मांग की गई है।

पूछताछ के लिए पहुंची पुलिस ने घर में ही किया शराब सेवन

मृतक युवक के भतीजा ने बताया कि पूछताछ करने के लिए एएसआई व एक आरक्षक पहुंचे थे। उन्होंने बल्लू से ही शराब मंगाया। इसके बाद घर में ही शराब का सेवन किया। फिर पूछताछ कर चले गए। इसके कुछ देर बार दोपहर को ही बल्लू ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे परिजन सदमे में हैं।
युवक के द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली है। एएसआई और आरक्षक के खिलाफ अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर जांच की कार्रवाई की जाएगी। – मणिकांत पांडेय, थाना प्रभारी अकलतरा
महिला और युवक के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि दोनों एक-दूसरे के घर पर पत्थर फेंकते थे। इसी मामले में पूछताछ करने के लिए हम युवक के घर गए थे। युवक के साथ किसी तरह गाली-गलौज जैसे कोई स्थिति नहीं बनी थी। परिजन ऐसा बोल रहे थे तो सरासर गलत है। – केके कोसले, एएसआई थाना अकलतरा

Hindi News / Janjgir Champa / CG Suicide News: खाकी शर्मसार! युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, भाई बोला – पुलिस ने मांगे 10 हजार रुपए फिर… जानें

ट्रेंडिंग वीडियो