scriptTDP नेता रामकृष्‍ण बाबू को आंध्र पुलिस बिना वारंट कर सकती है गिरफ्तार | TDP leader Ramkrishna Babu can arrested by Andhra police without warra | Patrika News
क्राइम

TDP नेता रामकृष्‍ण बाबू को आंध्र पुलिस बिना वारंट कर सकती है गिरफ्तार

टीडीपी विधायक रामकृष्‍ण बाबू पर चुनाव आचार संहिता के उल्‍लंघन का आरोप है टीडीपी विधायक ने पीएम मोदी और सीएम जगन मोहन रेेेेड्डी के खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्‍तेमाल किया था अब आंध्र पुलिस ने उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा-41 के तहत कार्रवाई शुरू की है

Jun 06, 2019 / 02:42 pm

Dhirendra

tdp mla

TDP नेता रामकृष्‍ण बाबू को आंध्रा पुलिस बिना वारंट कर सकती है गिरफ्तार

नई दिल्‍ली। आंध्र प्रदेश पुलिस ने विशाखापत्तनम (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र से तेलुगू देश पार्टी (टीडीपी) के पूर्व विधायक वेलागापुदी रामकृष्ण बाबू को कानूनी नोटिस जारी किया है। आंध्र पुलिस ने टीडीपी विधायक को लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता (एमसीसी) उल्‍लंघन के एक मामले में एफआईआर दर्ज किया था। अब उसी मामले में स्‍थानीय पु‍लिस ने उन्‍हें नोटिस थमाया है। टीडीपी के पूर्व विधायक को नोटिस सीआरपीसी (CRPC) की धारा-41 के तहत जारी किया गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1136439508537204736?ref_src=twsrc%5Etfw
मोदी और जगन मोहन के खिलाफ दिया था अशोभनीय बयान

बता दें कि आंध्र प्रदेश में हाल ही में संपन्‍न लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान तत्‍कालीन टीडीपी विधायक रामकृष्‍ण बाबू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वाईएसआरसीपी के प्रमुख एवं सीएम जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में शिकायत मिलने पर स्‍थानीय पुलिस ने विशाखापत्तनम से पूर्व विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब उसी मामले में पुलिस ने सीआरपीसी की धारा-41 के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
सीएम नारायणसामी को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा झटका, कैबिनेट के निर्णय पर लगी रोक

क्‍या है सीआरपीसी की धारा-41

सीआरपीसी की धारा-41 के तहत कोई भी पुलिस अधिकारी बिना मजिस्ट्रेट के आदेश और वारंट के आरोपी व्‍यक्ति को गिरफ्तार कर सकता है। इस के तहत आरोपी के खिलाफ शिकायत सही साबित होने तक सात वर्ष तक की सजा संभव है। कानून की नजरों में इस तरह के आरोपों को दंडनीय और संज्ञेय अपराध माना जाता है। सात साल तक की सजा वाले मामलों में पुलिस को बिना वारंट के आरोपी को गिरफ्तार करने का अधिकार है।
BJP-JDU में गतिरोध से RJD को मिल गया चुनावी सदमे से उबरने का मौका?

पेशे से कारोबारी हैं रामकृष्‍ण बाबू

54 वर्षीय वेलागापुदी रामकृष्‍ण बाबू 2014 में विशाखापत्तनम पूर्व से विधायक चुने गए थे। रामकृष्‍ण बाबू सेक्‍टर पांच एमवीपी कॉलोनी में रहते हैं। वह पेशे से कारोबारी हैं। उनके खिलाफ पहले से मारपीट, हिंसा और हत्‍या के मामल दर्ज हैं। उन पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने का भी आरोप है।

Hindi News / Crime / TDP नेता रामकृष्‍ण बाबू को आंध्र पुलिस बिना वारंट कर सकती है गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो